जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन व नववर्ष मिलन समारोह संपन्न

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
जिला पत्रकार संघ के मार्गदर्शन संरक्षण व नगर पत्रकार संघ झकनावदा के तत्वावधान में श्रृंगेश्वर धाम पवित्र स्थल पर जिले के सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन व नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के शुरूआती दौर में समयानुसार पहुंचकर कलेक्टर आशीष सक्सेना व जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी ने श्रृंगेश्वर धाम के दर्शन वंदन किए व पत्रकारों को कार्यक्रम की शुभकामना व हर समय प्रशासनिक मदद देने को आश्वासन कह ग्राम उदय भारत उदय कार्यक्रम के कारण जल्दी रवाना हो गए। अतिथियों का स्वागत पत्रकार संघ के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा, संरक्षक निर्भयसिंह ठाकुर, राजेश कांसवा, महासचिव राजेश सोनी, पेटलावद तहसील अध्यक्ष मेाहन पडियार, थांदला के अक्षय भट्ट, कल्याणमल जैन, कांतिलाल कोटडिया, प्रदीपसिंह तारखेड़ी, सरफराज खान, प्रदीप पालिया, चन्द्रभानसिंह भदौरिया, राजू कासवा, फिरोज लिमखेड़ा, मुकूल सक्सेना, मनोज जानी, संगीता राठौर, जीवन चौपड़ा खवासा, सुनील सोलंकी, ऋषभ गुप्ता आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
मंचासीन अतिथियों में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, कार्टूनिस्ट ईस्माईल लहरी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता जीएस डामोर, कुंवर निर्भयसिंह, जिलाध्यक्ष पत्रकार संघ संजय भटेवरा, तहसील अध्यक्ष मोहन पडियार, वरिष्ठ पत्रकार ग्यारसी देवी श्रृंगेश्वरधाम के महंत रामेश्वरगिरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर केडी मंडलोई उपस्थित थे। धार, इंदौर के अतिथि पत्रकार मदन जी काबराए शैलेष पाठक, सुधाक त्रिपाठी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिनका पत्रकार ईकाई झकनावदा के सदस्यों ने भावभीना स्वागत किया। इस दौरान जिलेभर के पत्रकारों का उनके समीप जाकर गुलाब का पुुष्प गुच्छ भेंट कर भावभीना स्वागत किया गया।
शब्दों से किया स्वागत अभिनंदन
झकनावदा पत्रकार संघ अध्यक्ष कांसवा ने सभी का अभिनंदनव स्नेह सहभागिता बनाए रखने हेतु कोटिश साधुवाद देते हुए स्वागत भाषण में आत्मीय अभिनंदन किया। इसी तरह जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा ने जिला की पत्रकारिता के पितृपुरूष स्व. यशवंत घोड़ावत को शब्दों से आदरांजली देते हुए भाषण की शुरूआत की व जिले में किए गए आयोजन, कार्यक्रमों की रूप रेखा बताई। अब जिले के हर पत्रकार के बीमें हेतु भी योजना बनाई है। आपने असामायिक निधन पर रायपुरिया के पत्रकार आशीष राठौर के परीजनों को 29 हजार रूपये का चेक देने की बात कही तो सभी ने तालियों से स्वागत किया। भटेवरा ने कहा कि मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री के खिलाफ समाचार लिखने से अधिक गांव के सरपंच-सचिव व शराब माफियाओं के समाचार लिखना कठिन है। जिले के पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर हुए मेघनगर में कातिलाना हमले की भ्रत्सना करते हुए इसे निंदनीय बताया। इस घटना को लेकर पत्रकारों की एकजुटता पर आभार भी माना।
श्रृंगेश्वर धाम का प्रशासन करेगा कायाकल्प
कार्यक्रम मे आए कलेक्टर आशीष सक्सेना व सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी ने श्रृंगेश्वर धाम के आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया व पत्रकारों के विशेष अनुरोध पर शीघ्र ही स्टीमेट बनाकर घाट व साज-सज्जा एवं पर्यटन हेतु 25-30 लाख की राशि उक्त कार्य के लिए प्रशासनिक स्तर से देने का आश्वासन दिया।
ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियां बड़ी है- इस्माइल लहरी
भारत गांवों मे बसता है व ग्रामीण पत्रकार समाचारों की रीढ़ है। निवाली से लेकर न्यूयार्क तक पॉलिथीन व पॉलिटिक्स ही हावी है। पत्रकारिता का पहला ककहरा वही सीखता है जिसने आम आदमी का दर्द जाना है। पत्रकारिता जब बिकने लगेगी तो सोशल मीडिया हावी होगी। पत्रकारिता का स्थान कभी भी सोशल मीडिया नहीं ले सकती, क्योंकि पत्रकारों के पास कथ्य व तथ्य दोनों होते है। सोशल मीडिया के पास नहीं। आपने बोध कथा के माध्यम से पत्रकारों को मीति की सीख भी दी।
विश्वसनीयता व प्रमाणिकता पर जोर दे-अरविंद तिवारी
प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की समस्याएं कई है। कस्बे के पत्रकारों की सुरक्षा भी सवाल बन गई है। आपने हालही में प्रेस क्लब के विगत 3-4 माहों के किए कार्यों का भी जिक्र किया। आपने विश्वसनीयता व प्रमाणिकता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकार जल्दबाजी की बजाय गम्भीरता पर ध्यान दे व खबरों की तथ्यात्मकता व निष्पक्षता बनाए रखें।
जिला पत्रकार संघ का अगला कार्यक्रम 23 जुलाई को
जिला महासचिव अक्षय भट्ट ने अगले कार्यक्रम की तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी वृहद पत्रकार संघ का कार्यक्रम 23 जुलाई को थांदला में आयोजित होगा। जिसमें सभी की सहभागिता अपेक्षित है। झकनावदा व क्षेत्र के धार्मिकए सामाजिक कार्य में सहभागिता निभाने वाले हेमेन्द्र जोशी व राजेन्द्र कांसवाको भी सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के कायाकल्प के लिए प्रयासशील है- डामोर
उक्त संपूर्ण श्रृंगेश्वर धाम के लिए कायाकल्प हेतु प्रयाशशील अभियंता जेएस डामोर ने कहा कार्य अनुकरणीय है। डामोर ने भी उक्त अवसर पर अपने विचार रखते हुए कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। आपने कहा कि जो व्यक्ति धर्म के बंधन मं बंधा होता हैए सदैव नैतिक कार्य करता है। हमें अपनी संस्कृति व परिवेश को भी बचाना है। डामोर ने अपने विचार पत्रकारों के मध्य सांझा करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को संस्कृति व विकास के लिए जागरूक करना जरूरी है व ये कार्य पत्रकार ही कर सकते है। आपने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देने वाले है। आप अच्छी न्यूज को तवज्जो दे व गलत कार्य करने वालों की न्यूज मुख्य पृष्ठ पर बाक्स में लगाए ताकि व्यक्ति भविष्य में उक्त कार्य से बचेगा। झाबुआ के पिछड़ेपन के लिए पत्रकारों को ही एकजूट होकर आगे आना होगाए ताकि अच्छा डेमए उद्योग व कारगर योजना झाबुआ जिले को मिले।
प्रतीक चिन्ह व उपहार भी किए भेंट
उक्त अवसर पर मंचासीन अतिथियों को जिला पत्रकार संघ व नगर ईकाई पत्रकार संघ झकनावदा की ओर से स्मृति स्वरूप प्रतीक चिन्ह एवं उपस्थित सैकड़ों पत्रकारों को स्नेह उपहार भी भेंट किए। संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने व आभार जितेन्द्र राठौर ने माना। अंत में सभी ने दिवंगत पत्रकार भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचन्द्र अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.