गड्ढे बचाने के फेर में डामर से भरा टैंकर पलटा

May

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-
नेशनल हाईवे 59 जो कई वर्षो से निर्माणाधीन होकर कार्य अभी भी अधूरा है जिसका निर्माण 2 वर्षो से बंद है जिसके चलते अधूरे निर्माण कई दुर्घटनाओं के साथ कई लोग काल के ग्रास में समां चुके हैं। लेकिन जवाबदार है कि इस ओर कोई ध्यान नहीं देकर राहगीरों की मुसीबते बढ़ा रहे हैं। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार रविवार दोपहर एमएच 43 वाई-6139 गुजरात से डामर भरकर आ रहा था पिटोल के पास पांच का नाका पर अचानक सामने गड्ढे को देख ड्राइवर घबरा गया व जानलेवा गड्ढे बचाने के फेर मेें टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर-क्लीनर सकुशल रहे अन्यथा जान का नुकसान हो सकता था। इस हादसे में डामर से भरा टैंकर पलटते ही पास ही किसान के खेत में बह गया और फसल में डामर जमा हो जाने से किसान परेशान है। किसान समता काना कुंडिया ने बताया कि खेत में डामर जमा हो जाने से वह परेशान है अब खेत में जेसीबी मशीन से ही डामर निकाला जा सकता है इसके बाद ही वे खेत में फसल उग पाएगी। हादसे के बाद ड्राइवर-क्लीनर टैंकर छोडक़र भाग निकले।