शिवसेना ने फूंका चाइना प्रधानमंत्री का पुतला, ज्ञापन सौंप पटाखों से देवी-देवताओं के फोटो हटाने की मांग

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
शिवसेना की इकाई द्वारा देश में चल रहे चाइनीज आइटम के विरोध एंव बहिष्कार के चलते चिनी प्रधानमंत्री ली क्वियांग का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज करवाया एवं देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी बीएस सिसौदिया को सौंपा। शिवाजी चौक से शिव सैनिक रैली के रूप में ढोल के साथ पुतला लिए पुराने बस स्टैंड पर बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा के समीप गए जहां पर भारत के विरोध में चीन के पाकिस्तान प्रेम एवं चाइना आइटम के विरोध में चीन के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। मौक पर राजेश तिवारी जिलाध्यक्ष, तहसील प्रमुख नाना राठौड़,, मनोज अरोडा जिला संगठन मंत्री, राहुल राठौर, सोनू परमार नगर सचिव, कान्हा ठाकुर नगर संगठन मंत्री, रोहित सेन, जिला सचिव अमित पंवार, राकेश राठौर, दीपक राठौर नगर महामंत्री, मनोज गोस्वामी नगर उपप्रमुख, एवं देवा ठाकुर आदि कई कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। इस दौरान शिवसैनिकों ने आतिशबाजी में प्रयुक्त होने वाले देव देवताओं के चित्रों पर भी प्रतिबंध का आग्रह किया।