झाबुआ। शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की कक्षा 9वी एवं 10वी में पढाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण 17, 18 एवं 19 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। अंग्रेजी का 17 दिसम्बर को, गणित का 18 दिसम्बर को, एवं विज्ञान का 19 दिसम्बर को प्रशिक्षण होगा।समस्त विकासखण्ड के उक्त विषयों से संबंधित शिक्षकों का प्रशिक्षण झाबुआ स्थित अकादमिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक शिक्षक अपनी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी का 20 का प्रपत्र लेकर उपस्थित होगे, एम.टी के द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी। अक्टूबर के प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को संबंधित विषय के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न उपलब्घ कराए गये है, प्रशिक्षण में इस पर चर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण हेतु समस्त शिक्षक/अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करने का दायित्व संबंधित प्राचार्य का होगा, प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको को उस दिवस का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाकर सेवा पुस्तिका में एन्ट्री की जावेगी। विशेष परिस्थिति में संकुल प्राचार्य की अनुशंसा पर सहायक आयुक्त अवकाश स्वीकृत कर सकेगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास/जिला शिक्षा अधिकारी एडीपीसी के द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस का सतत पर्यवेक्षण किया जाएगा।
Trending
- यातायात पुलिस ने जब्त किए मोडिफाइड साइलेंसर
- आज़ादी के 75 साल बाद भी पानी को तरस रहे आदिवासी — 900 मीटर दूर से लॉरी में लाना पड़ता है पानी
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया