शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कारियों पर हुई कार्रवाई

May

04pet-03c झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय गोचर भूमि पर किया अतिक्रमण ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची और पंचनामा बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला समीपस्थ ग्राम पंचायत बावड़ी का है, जहां शासकीय गोचर भूमि लगभग 20 हेक्टेयर भूमि पर अज्ञात लोगो ने शनिवार रात्रि में ट्रैक्टर से जुटाई कर कब्जा करने की कोशिश की जिसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी। राजस्व विभाग की टीम मोके पर पहुंची। हल्का पटवारी आर एस डामर ने अज्ञात लोगो के खिलाफ पंचनामा बनाकर जांच के लिए भेज दिया।
इनका कहना है
अज्ञात लोगों द्वारा शासकीय गोचर भूमि पर अवेध कब्ज़ा करने की कोशिश की गई थी। इसकी जाच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। – गोपाल सीह राठौर, जनपद उपाध्यक्ष पति जनपद पंचायत पेटलावद।

ग्राम बावड़ी में 20 हेक्टेयर शासकीय गोचर भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा कब्ज़ा करने की कोशिश की गई हे। जिन अज्ञात लोगो ने कब्ज़ा किया है उनके नाम जाच कर उनके उनके खिलाफ प्रकरण बनाया जाएगा। तथा रही बात शासकीय भूमि की तो उसे जाच कर कब्जे से मुक्त किया जायेगा।
– अंतरसिह कनेश तहसीलदार, राजस्व विभाग पेटलावद