शहीदों का अपमान करने पर फूंका गुलाम नबी आजाद का पुतला

- Advertisement -

5 झाबुआ। भाजपा द्वारा शनिवार को बस स्टैंड फव्वारा चौक पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के संसद में उरी हमले के वीर शहीदों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आजाद का पुतला फूंका। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आजाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि जितने लोग उरी के आतंकवादी हमले में नही मारे गए उससे अधिक तो पैसा प्राप्त करने के लिए बैंकों की लाइन में जान दे चुके हैं। उनका यह बयान उनकी संकीर्ण मानसिकता को प्रकट करता है। कांग्रेस नेताओं को सैनिकों की शहादत का अपमान करने में तनिक भी संकोच नहीं होता, भारत के देशभक्त नागरिक इस प्रकार की देश विरोधी बातों को सहन नहीं कर सकते। गुलाम नबी का बयान यह दर्शाता है कि उनकी सहानुभूति कही न कही आतंकवादियों के साथ है और वे अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने देश से कालेधन, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जो नोटबंदी का जो फैसला लिया है, उससे आतंकवादियों, अलगाववादियों, नक्सलियों, माओवादियों की कमर टूटी है लेकिन आश्चर्य है कि इससे कांग्रेस व उनके नेताओं को कष्ट हो रहा है। आजाद ने यह घटिया बयान देकर भारत की फौज का अपमान किया है। अपने बयान के लिए वे देश की सेना और देशभक्त नागरिकों से माफी मांगे। पुतला दहन में जिला महामंत्री दिलीप कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, अजय पोरवाल, जिला मंत्री गोपाल पंवार, कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, बबलू सकलेचा, सुरेश चौहान, कीर्ति भावसार, विनोद मेडा, राजा ठाकुर, अंकुर पाठक, मनोहर मोदी, जैना गहरवाल, रमेश जैन, अमित पंवार, चिंटू सिंगार, सतीश कहार, लोकेन्द्र भाई, विशाल शर्मा, खुमसिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।