वार्षिकोत्सव में स्कूली विद्यार्थियों का अनुशासन देख जिपं अध्यक्ष व नप अध्यक्ष ने की प्रशंसा

0

09-1 011 024अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट-
चंद्रशेखर आजाद नगर उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव का समापन के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान आजाद नगर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीईओ सतीशसिंह ने छात्रों को अनुशासन में रखा जिसका आज परिणाम है कि आज संभाग स्तर पर कन्या आश्रम व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्लॉक का नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया। साथ ही उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल आजाद नगर की छात्रा ने 92 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान बनाया। उन्होंने कहा कि मैं छात्र छात्राओं से कहना चाहती हूं आप लोग मेहनत कर 93 फीसदी अंक लाकर नया रिकार्ड कायम करे। गत वर्ष की तुलना में आज वार्षिकोत्सव समारोह में काफी परिवर्तन हुआ जिससे मैं बीईओ सतीशसिंह को बधाई देती है उनकी मेहनत का परिणाम है, स्कूली बच्चें निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि आज प्राचार्य-बीईओ की मेहनत व लगन के चलते संभाग स्तर पर यह उपलब्धि मिली है जिसके चलते आज ब्लॉक का नहीं जिले का नाम रोशन किया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने कहा कि वार्षिकोत्सव में आप लोगों ने भाग लिया और इनाम भी लिए जो बच्चे इनाम नही ले पाये है वे निराश न हो अगले वर्ष प्रयास करे, उनकी मेहनत आगे रंग लाएगी। डावर ने कहा कि अब वार्षिकोत्सव हो चुका है, आगे वार्षिक परीक्षाएं हैं इसके लिए जुट जाए और अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करें। इस दौरान बीईओ सतीशसिंह ने कहा कि मैं उत्कृष्ट स्कूल में 2010 से प्राचार्य बना हूं तब से लेकर आज तक मेरे कार्यकाल में हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राएं जिले की टॉप 10 सूची में रहते हैं। साथ हिंदी बीईओ के पद पर रहते आज मेरे क्षेत्र की कन्या आश्रम गेरूघाटी-बरझर ने संभाग स्तर पर पहला व दूसरा स्थान बनाया, साथ ही उत्कृष्ट स्कूल आजाद नगर स्कूल भी अव्वल पायदान पर पहुंच चुका है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान व नप अध्यक्ष निर्मला डावर ने छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई रंगोली विज्ञान प्रदर्शनी व पुस्तकालय का निरीक्षण कर छात्रों को शुभकामना देकर होनहार छात्रों के उजवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉ. सूरजिंसह, सिराजुद्दीन शेख, हेमेंत गुप्ता, निलेश शाह, शाहिद शेख, पंचमसिंह चौहान, धनसिंह भूरिया, शेखरसिंह कुशवाह, मनोज कुमार सोनी, महेंद्र गोयल, माधवसिंह खरत, मुकेश मंडलोई, राजू मारू, रतनसिंह रावत, मुकेश सेन, कुंवरसिंह चौहान, विवेकानंद वाणी, सीता डावर, निर्मला कनेश, शिवांगिनी गोड़, मालती चौहान, भावना डावर, कृष्णा कोरिया, सरिता चौधरी, हंसा पाल समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.