वनेश्वर धाम फुटतालाब के गरबे में पहले दिन जुटे हजारों भक्त

May

मेघनगर
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब में मां की आराधना के पहले दिन ही 5 हजार लोग पहुंचे। आकर्षक विद्युत सज्जा के बीच फुटतालाब में प्रारंभ गरबा रास में पारंपरिक वेशभूषाओं के साथ ग्रामीणों को देखना धार्मिक अनुभूति के साथ साथ क्षेत्र के लोगों की धार्मिक आस्थाओं के मजबूत होने का भी प्रमाण था। प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने बताया कि पहले दिन से ही इतने सारे लोगों का श्रीरामभक्त हनुमान के इस प्रसिद्ध तीर्थस्थल पर आना इस बार को भी रेखांकित करता हैं की लोगों का जुड़ाव इस आयोजन से कितना गहरा है।
श्री जैन ने परिवार के साथ की मां की घटस्थापना
आकर्षक विद्युत सज्जा के बीच हुआ मां की आराधना का पवित्र प्रारंभ
मां की आराधना के पहले दिन समाजसेवी श्री जैन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन, सुपुत्र जैकी जैन, सुपुत्री जूही, अंतिमबाला, पूजा, पूर्वा और बिन्नी, युवा समाजसेवी रिंकू जैन, अनिल कोठारी और हार्दिक कोठरी ने विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ मां की घटस्थापना की। मां के विधिवत पूजन के बाद श्री जैन ने परिवार जनों और मित्रो के साथ आकर्षक पंडाल में विराजीत मां जगदंबे और मंदिर में विराजित श्री हनुमान, भोलेनाथ, श्री गणेश श्री महालक्ष्मी मां सरस्वती, मां अंबे और सांवरिया सेठ की आरती की। इस अवसर पर श्री जैन ने आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और प्रदेश के वरिष्ठ संतश्री रामदास त्यागी टाटवाले बाबा का सम्मान किया। इंदौर और गुजरात के कलाकारों ने आकर्षक परिधानों में गरबे कर मां की आराधना का पवित्र प्रारंभ किया। श्री जैन और परिवार ने भी इस अवसर पर गरबे कर मां की स्तुति की। मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज और श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर नवरात्री महोत्सव समिति के सभी सदस्यों ने नगर, जिले और प्रदेश के धर्मप्रेमियों से आयोजन में आने का आग्रह किया है। श्री जैन ने भी जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों, अलीराजपुर झाबुआ जिले के विधायकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों ने आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया हैं।