लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141 वी जयंती मनाई

0
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-

जिला पाटीदार समाज के तत्वाधान में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141 वी जयंती वाहन रैली व  सैनिकों के सम्मान  के बाद एक सभा का आयोजन कर मनाई गई।पेटलावद पाटीदार समाज द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जहां पर जय जवान जय किसान के नारे को चरितार्थ करते हुए पूर्व सैनिक राधेश्याम पाटीदार खवासा, कालूराम पाटीदार खवासा, मांगीलाल पाटीदार अनंत खेड़ी, शहीद भगवान लाल मिंडकीया तारखेड़ी के परिवार को व वर्तमान में देश की सुरक्षा के लिए तैनात अशोक पाटीदार की पत्नी जया पाटीदार खवासा का शाल और श्रीफल भेंट कर किया। इस अनोखे कार्य से समाज के युवाओं को भी एक नई दिशा मिलेगी। देश की आजादी में सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी सराहनीय योगदान रहा है जिन्होंने देश के 562 रियासतों को एक कर देश की मुख्य धारा में जोड़ने का अतुलनीय कार्य किया था सरदार पटेल को लौह पुरुष क्यों कहा जाता है इस बारे में मंचासीन पदाधिकारियों ने बताते हुए सरदार पटेल के चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पाटीदार बावड़ी, मुख्य अतिथि भरत लाल पाटीदार मंडी अध्यक्ष ,जिला अध्यक्ष गेंदालाल पाटीदार ,महिला जिलाध्यक्ष सुभद्रा पाटीदार थे ।इस अवसर पर युवा अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार नगर अध्यक्ष अशोक पाटीदार ,जिला महामंत्री संदीप पाटीदार, रामचंद्र केरावत ,परमानंद पाटीदार ,शंभू लाल पाटीदार, कैलाश चंद्र पाटीदार ,हरिओम पाटीदार ,सुशील पाटीदार, जीवन पाटीदार ,जयेश पाटीदार, ईश्वर लाल पाटीदार, गोविंद पाटीदार ,बलराम पाटीदार सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला ,पुरुष व युवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया कार्यक्रम का संचालन नाथू लाल पाटीदार, स्वागत भाषण हरिराम पाटीदार व आभार दुर्गेश वकील ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.