गाय गोहरी में श्रद्धालु के ऊपर से गुजरा गायों का कारवां

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
श्रद्धा और आस्था का पर्व गाय गोहारी का पर्व नगर में उत्साह के साथ मनाया गया, शाम 5 बजे के बाद नगर के पंपावती नदी के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए. जहां आस्था का पर्व मनाया गया। गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो की धुन के साथ श्रद्धालु जमीन पर लेट गए और सैकडों गायों का कारवां उनके ऊपर से निकला। मुख्य रूप से आदिवासी, गुर्जर और सिर्वी समाज के लोगों ने पर्व में सहभागिता की व सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता बंदोबस्त किए.