लॉकडाउन के नियमों को तोड़ किराना व्यापारी कर रहा था व्यापार, तहसीलदार सस्तिया ने कार्रवाई कर दुकान को किया सील

0

जोबट लाइव डेस्क-

नॉवेल कोरोना संक्रमण को देखते हुए विगत कई दिनों से शहर लॉकडाउन जारी है उसके बावजूद भी कुछ किराना व्यापारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है । इन दुकानदारों को न तो अपनी स्वयं की चिंता है और ना ही ग्राहकों के जीवन से कोई लेना-देना है, उन्हें तो सिर्फ अपने व्यापार से मतलब है। जोबट में लॉकडाउन होने के बावजूद भी ग्राहकों को दुकान के अंदर खड़ाकर धड़ल्ले से सामान बेचाकर मोटी कमाई में मशगुल दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही वाकया गुरुवार को जोबट के तिलक मार्ग स्थित महाकाल ट्रेडर्स में देखने को मिला। तहसीलदार कैलाश सस्तिया ने ऐसे दुकानदारों पर लगाम कसने के उद्देश्य को लेकर लॉकडाउन के चलते बाजार में मॉनिटरिंग कर रहे थे तभी एक किराना दुकान खुली हुई दिखी तो उसे तत्काल सील कर दी। वहीं जोबट एसडीएम अखिल राठौड ने किराना दुकानदारों को होम डिलीवरी का आदेश दे रखा उसके बावजूद भी तिलक मार्ग स्थित महाकाल ट्रेडर्स के व्यापारी राजेंद्र वाणी दुकान खोल कर ग्राहकी कर रहा था।इस बात का पता जब जोबट तहसीलदार कैलाश सस्तिया को लगा तो वह दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे ओर वहां जाकर देखा तो कई लोग सामान लेने के लिए दुकान के अंदर उपस्थित थे। यह सब देखकर तहसीलदार भड़के और तुरंत दुकान को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में उनके साथ आ आई पंकज चौहान व पुलिस बल सहित राजस्व के कर्मचारी मौजूद थे।

यह बोले जिम्मेदार-
दुकानदारों को केवल होम डिलीवरी के लिए अनुमति दे रखी है उसके बावजूद भी व्यापार करना गलत है। ऐसे समय सभी लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए उसके बावजूद भी लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। -कैलाश सस्तिया, तहसीलदार जोबट

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.