गोपाल राठौड़ @कट्ठीवाड़ा-
11 सितम्बर को अलीराजपुर व्यापारी महेंद्र रमेश चंद्र वाणी अपने ड्रायवर बशीर के साथ अपनी टाटा एस गाड़ी से नमकीन के पाउच बेचने कट्ठीवाड़ा छेत्र में बेचने आया था वापस लौटते वक्त ध्याना फाटा के जंगलों में अज्ञात बदमाशों द्वारा 9453 रुपये से भरा बैग छीन लिया, जिस पर कट्ठीवाड़ा पुलिस ने विभिन्न धाराओ में अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिमा अलावा, एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना पुलिस ईश्वर सिंह ने अज्ञात आरोपियों को तलाशते हुए रमण उर्फ रमेश पिता राउजी निवासी ग्राम भूरी आम्बा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपने बाबा उर्फ भवेश चंदला नायक,मुकेश उर्फ मुकला पिता जंगलिया, राकेश पिता कावड़िया, ग्राम नानीबडोई, व दिलीप पिता नारलीया निवासी भूरीआम्बा के साथ मिलकर लूट को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस द्वारा आरोपी रमेश से लूट के पांच सौ रुपये और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जप्त कर शेष आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी के ईश्वर सिंह के साथ सउनि. महेंद्र ठुमरे,रामबचन पांडे,प्र.आ मधुराज सिंह आर.दिनेश,लक्ष्मण,रघुनाथ दीपेश, सैनिक गोविंद,अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
)