लंबे इंतजार के बाद कट्ठीवाड़ा को मिली कन्या हाईस्कूल की सौगात

- Advertisement -

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
img-20160909-wa0013अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
कट्ठीवाड़ा तहसील मुख्यालय पर कन्या हाईस्कूल की मांग कई वर्षो से की जा रही थी आखिरकार आज पूरी हुई। कन्या हाईस्कूल खुलने से स्थानीय और आसपास की छात्राओं में खुशी का माहौल है। क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर, अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शरमी पचाया एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज विधायक ने फीता काटकर कन्या हाईस्कूल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राए उपस्थित थी। डावर ने कहा कि कन्या हाईस्कूल के लिए फर्नीचर कि व्यवस्था विधायक निधि से की जाएगी और जल्दी ही बिल्डिंग भी स्वीकृत होगा। अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान ने बच्चों से कहा कि हमारे जिले पर जो गरीबी पिछड़े की छाप है उसे शिक्षा द्वारा ही दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर भाजपा मडंल अध्यक्ष सुनील कनेश, जिला उपाध्यक्ष वनराज सिंह जादव, अंतिम गुप्ता, आजास प्रबंधक रमेश भूरिया, मडंल महामंत्री रमेश राठौड़, युवा मोर्चा महामंत्री अंकित राठौड़, भाजयुमो अध्यक्ष विजय बामनिया, सासंद प्रतिनिधि भरत राजसिह जादव, बाबू खान पठान, शम्भू टेलर, राजू भाई लक्षकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में आभार शंकर जाटव बीआरसी द्वारा व्यक्त किया गया।