रायपुरिया में मां भद्रकाली मवेशी मेले की व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन कल

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया में मां भद्रकाली मवेशी मेले के आयोजन में होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर कल यानी सोमवार को ग्राम पंचायत बाड़ी की अहम बैठक होने जा रही है। गौरतलब है कि रायपुरिया में मां भद्रकाली मवेशी मेले का आयोजन प्रतिवर्ष धूमधाम से मां भद्रकाली माता को पोषाक धारण करवाने के बाद किया जाता है। मां के नाम से आयोजित होने वाला यह मेला प्रसिद्ध ही नहीं विख्यात भी है। दूर-दराज से छोटे-बड़े व्यापारी इस मेले में आते है। मेला रायपुरिया की शाम माना जाता है। मध्यप्रदेश सहित गुजरात-राजस्थान और महाराष्ट्र तक के प्रांतों में जिले के ग्राम रायपुरिया का नाम यहां आयोजित होने वाले मेले से जाना जाता आ रहा है। मां भद्रकाली मेले का सफल आयोजन कई वर्षो से ग्राम पंचायत रायपुरिया करवाती है और इस मेले को लेकर ग्राम में उत्साह का माहौल होता है। रायपुरिया में हर वर्ष होने वाले मेले का आयोजन अब तक कई सरपंच करवा चुके है। पूर्व में जितनी भी पंचायत बाड़ी को जनता ने चुनकर भेजा आज तक के इतिहास में जनता द्वारा चुनी गई सभी पंचायत ने मेले का सफल आयोजन करवाया है। हालांकि बीते वर्षो में कुछ ग्रामवासियों ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विरोध जरूर किया था लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार के बाद उन सभी ग्रामवासियों ने मेले के आयोजन में ग्राम पंचायत का सहयोग ही किया है। वर्तमान बाडी में रायपुरिया के कुशल और अनुभवी सरपंच सुखराम मेड़ा, उपसरपंच महेंद्रप्रतापसिंह राठौर से इस वर्ष भी मेले का सफल आयोजन वर्षो से निभाती आ रही परंपरा को निभाकर आयोजित करने की मांग रायपुरिया वासियों ने की है।
जनता ही नहीं प्रशासन भी देता है साथ…
मेले के आयोजन को लेकर कई तरह के बदलाव ग्राम पंचायत को करने होते है जिसमे मेला ग्राउंड में प्लाट का आवंटन सडक़ों को डाइवर्ट करना कई बड़ी परेशानी होती है जिसमे जनता के साथ साथ पुलिस और राजस्व प्रशासन भी इस मेले के आयोजन को लेकर प्रतिवर्ष सहयोग करता है सभी के सहयोग से ही रायपुरिया का यह प्रसिद्ध मेला आयोजित होता आ रहा है वर्षो से आयोजित मां को पोषाक चढ़ाना और मेले का सफल आयोजन करना जनता और प्रशासन के विशेष सहयोग से ही संभव हो पाया है वैसे भी कई वर्षों से परमपरा अनुसार आयोजित मेले का विरोध भी आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने भी नहीं किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.