…..और ग्रामीणों ने अपना जीवन में बदलाव का लिया संकल्प

May

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट-
आज ग्राम पंचायत उमरकोट में ग्रामसभा का आयोजन शासन के एजेंडे पर रखी गई। स्वास्थ्य भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिव राजेन्द्र पांचाल, रोजगार सचिव रत्नसिंह वास्केल, सरपंच मोहन डामोर ने सभा को संबोधित की ग्रामवासियों को दहेज प्रथा पर रोक, शौच करने हमेशा शौचालय ही जाने, नशा से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इस दौरान सचिव राजेंद्र पांचाल ने व्यक्त कर ग्रामीण में हो रही समस्या पर प्रकाश डाला और डाला हमें अपना जीवन कैसे जीना, तरीका बताया। इस मौके पर ग्रामीण ने शपथ ली हम आज से अपनी जीवन शैली को बदल देंगे और जैसा समझाया गया है उस तरह से अपना जीवन जीएंगे। कार्यक्रम के अंत में आभार सरपंच मोहन डामोर ने व्यक्त किया।