रायपुरिया के तीन और मरीजों में पाया डेंगू

May

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया मे लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हे पहले 11 मरिजो की पुष्टी के बाद अब तीन और डेंगू के मरीजों की पुष्टि इंदौर में मंगलवार को हुई। डेंगू के मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है और लार्वा नष्ट के साथ जागरूकता भी फैलाई जा रही है लेकिन फिर भी डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। म्ंागलवार को संभागीय कीट विशेषज्ञ ने रायपुरिया को दौरा किया उनके जाने के एक घंटे बाद ही रायपुरिया के तलावपाडा क्षेत्र से तीन और मरीजों की इंदौर के एक अस्पताल में डेंगू बुखार होने की पुष्टि हुई है। प्रशासन को रायपुरिया मे हर गली-मोहल्ले मे सक्रिय होकर लोगो के घर घर तक दवाइयों के छिड़काव के साथ जागरूकता फैलाने का कार्य जल्द करना होगा। क्योंकि रायपुरिया में आज फिर तीन मरीजों को डेंगू की पुष्टि की जा चुकी हे हो सकता है की डेंगू के मरीजों की संख्या में और इजाफा होगा।