झाबुआ Live के लिए राणापुर से मयंक गोयल की EXCLUSIVE पड़ताल ।
1)- अब सेठिया के दर पर “गोविंद ”
=======================
खबर है कि नगरीय निकाय मे अध्यक्ष का टिकट पत्नी सुनिता अजनार को मिलने के बाद बीजेपी नेता गोविंद अजनार पत्नी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर सेठिया के दर पर पहुंच गये है ओर खबर है कि उनसे चुनाव प्रभारी बनने की गुहार लगाई है अब सेठिया को तय करना है कि वह अपने मन की टीस को भुले या बनाए रखें .. जो भी होगा परिणाम बतायेंगे ।
2)- वागुल को पार्टी ने बता दिया ” ठेंगा ”
=======================
राणापुर मे बीजेपी मे करीब 6/7 साल से बीजेपी का झंडा तोक तोक कर घुम रहे सुरेश वागुल को उम्मीद थी कि पार्टी कम से कम वार्ड 12 का टिकट उनकी मां को देकर उपकृत करेगी मगर बीजेपी ने वागुल के आगे एक शत॔ रख दी कि वह उस वाड॔ के एक नेताजी के हाथ पैर जोड़कर आये तो टिकट पक्का है मगर वागुल ने इस तरह की गणेश परिक्रमा से इंकार कर दिया तो बीजेपी ने भी वागुल की ठेंगा बता दिया । अब वागुल भी बीजेपी को सबक सिखाने के मूड मे बताऐ जाते है
3)- क्या दिलीप नलवाया बनेंगे बागी ?
=======================
दिलीप नलवाया तीन बार से पार्षद है ओर इस बार पुरजोर तरीके से उन्होंने पत्नी के टिकट पार्टी से मांगा था लेकिन पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया अब नाराज दिलीप आधे अधुरे मन से पत्नी को निर्दलीय अध्यक्ष पद पर चुनाव लडाने का मन बना रहे है अब देखना है कि उनका गुस्सा तात्कालिक है या स्थाई ?
4)- राणापुर मे संघर्ष करती ” बीजेपी ”
=======================
विगत दो दशकों मे इस बार के नगरीय चुनाव संभवतः पहले ऐसे चुनाव है जिसमें केंद्र & राज्य मे सत्तारूढ़ बीजेपी पार्षद के सही नामों के लिए संघर्ष कर रही है वजह से पार्टी का कमजोर मैनेजमेंट ओर गुटबाजी ..आलम यह है कि वार्ड नंबर 10 ; 8 , 12 सहित कई वार्डो मे संघर्ष करती नजर आ रही है कुछ वार्डो मे उसे बार बार उम्मीदवार बदलना पड रहे है । इतना ही नहीं अभी तक खुद बीजेपी यह मान रही है कि वह फाइट करेगी लेकिन जीतने की बात खुद बीजेपी नहीं कर रही है ।