Trending
- नागर समाज द्वारा लाभ पंचमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया
- चंद्रशेखर आजाद नगर में पानी संकट गहराया, लोग हो रहे परेशान
- मिशन D3 को लेकर युवाओं ओर सरपंचों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
- अनुशासन के साथ कदमताल करते निकले स्वयं सेवक
- ग्राम मेंढ़ा में निकाला पथ संचलन
- सोंडवा पुलिस ने 70 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी
- अन्नकूट महोत्सव के दौरान हनुमानजी को 56 भोग लगाया
- अवैध शराब परिवहन पर पुलिस को बड़ी सफलता — आज़ाद नगर पुलिस ने 9 लाख 38 हजार की शराब जब्त की
- कैबिनेट मंत्री ने किया भाजपा की प्रदेश मंत्री का स्वागत
- थांदला रोड रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
झाबुआ। मां दुर्गा की नवरात्री में जहां पूरा वातावरण दुर्गा मय हो चुका है। वही नगर के राजवाड़ा चौक में श्री देवधर्मराज नवरात्रोत्सव में मां दुर्गा की शक्ति में आयोजित गरबोत्सव में नगरवासी एवं सुदूर अंचलों से आये ग्राामीणों द्वारा आयोजित महा गरबा रास का भरपुर लुत्फ उठाया जा रहा है। बुधवार को रात्रि में नवरात्री के सातवे दिन देवधर्मराज मंदिर में विराजित मां दुर्गा एवं देवधर्मराज की महाआरती में पूरा मंदिर परिसर खचाखच भर गया और किसी ने मां के चरणों मे शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिसमे आसरा परमार्थिक ट्रस्ट से अजय रामावत व सदस्यगण, बालाजी धाम जेल बगीचा से पीयूष पंवार व उनकी टीम, वार्ड 8 से भाजपा पार्षद प्रीति पांचाल व जेकेआर ग्रुप के सदस्य, नीमा युवा संगठन से संजय शाह, विकास शाह, कार्तिक नीमा के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओ ने इसका लाभ लिया। रात्री 9 बजे से राजवाडा चौक पर गुजराती टच लिये हुए संगीतमय गरबों का सातवे दिन भी आयोजनहुआ जिसमे सैकेडो की संख्याा में युवाओं, महिलाओं एवं आमजनों ने अलग अलग वेशभूषा में मां के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा व्यक्त करते हुए गरबो मे सहभागिता की पूरा राजवाडा चौक मां की भक्ति एवं शक्ति से सराबोर हो गया। गरबों का आनन्द लेने के लिये अतिथि के रूप में जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक वीरेन्द्रसिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी केसी परस्ते, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश डोशी ने उपस्थित होकर गरबों का आनन्द लिया ।