Trending
- बोलासा संकुल केंद्र अंतर्गत बीआरसी ने विभिन्न शासकीय स्कूलों का किया निरीक्षण
- लव सेना लबाना समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन
- अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई, अनुविभागीय अधिकारी पांडे ने किया सील
- बाबा बगासिया महाराज की समाधि पर दस दिवसीय मेला शुरू हुआ
- तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत
- जल संचय अभियान 2025 के तहत बोरी बंधान किया
- मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि से संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया विद्युत डीपी का लोकार्पण
- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को मिला 77 लाख का मुआवजा
- झकनावदा में 18 दिसंबर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा मेले का आयोजन
झाबुआ। मां दुर्गा की नवरात्री में जहां पूरा वातावरण दुर्गा मय हो चुका है। वही नगर के राजवाड़ा चौक में श्री देवधर्मराज नवरात्रोत्सव में मां दुर्गा की शक्ति में आयोजित गरबोत्सव में नगरवासी एवं सुदूर अंचलों से आये ग्राामीणों द्वारा आयोजित महा गरबा रास का भरपुर लुत्फ उठाया जा रहा है। बुधवार को रात्रि में नवरात्री के सातवे दिन देवधर्मराज मंदिर में विराजित मां दुर्गा एवं देवधर्मराज की महाआरती में पूरा मंदिर परिसर खचाखच भर गया और किसी ने मां के चरणों मे शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिसमे आसरा परमार्थिक ट्रस्ट से अजय रामावत व सदस्यगण, बालाजी धाम जेल बगीचा से पीयूष पंवार व उनकी टीम, वार्ड 8 से भाजपा पार्षद प्रीति पांचाल व जेकेआर ग्रुप के सदस्य, नीमा युवा संगठन से संजय शाह, विकास शाह, कार्तिक नीमा के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओ ने इसका लाभ लिया। रात्री 9 बजे से राजवाडा चौक पर गुजराती टच लिये हुए संगीतमय गरबों का सातवे दिन भी आयोजनहुआ जिसमे सैकेडो की संख्याा में युवाओं, महिलाओं एवं आमजनों ने अलग अलग वेशभूषा में मां के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा व्यक्त करते हुए गरबो मे सहभागिता की पूरा राजवाडा चौक मां की भक्ति एवं शक्ति से सराबोर हो गया। गरबों का आनन्द लेने के लिये अतिथि के रूप में जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक वीरेन्द्रसिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी केसी परस्ते, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश डोशी ने उपस्थित होकर गरबों का आनन्द लिया ।