युवक को सांप ने काटा, देशी दवाओं से इलाज कर दो घंटे में ठीक को किया पीडि़त दीपक को

- Advertisement -

देशी-दवाओं तथा झाड़-फूंक कर इलाज करते सुरेशनाथ।
देशी-दवाओं तथा झाड़-फूंक कर इलाज करते सुरेशनाथ।

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी के निवासी दीपक पिता महेश पंचाल उम्र 30 वर्ष अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक उसे एक सांप ने काट लिया। जैसे ही दीपक को सांप ने काटा उसके परिवारजन उसे देशी दवाओं तथा झाड़-फूंक करने वाले सुरेशनाथ के पास ले गए। इस दौरान तक दीपक पर सांप का जहर चढ़ चुका था वह बेहोश था, इसके बाद सुरेशनाथ ने पीडि़त दीपक का इलाज देशी दवाओं से शुरू किया व झाड़-फूंक की इसके बाद शाम 6 बजे तक दीपक को होश आ गया और वह ठीक हो गया। इस संबंध में जब सांप का जहर उतारने में माहिर सुरेशनाथ से झाबुआ लाइव के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि सांप का जहर देशी दवाओं तथा झाड़-फूंक कर उतारने का काम उनके दादा-परदादा के जामने से किया जा रहा है वे भी इसे सीख चुके हैं। सुरेशनाथ का कहना है कि सांप पकडऩे तथा सांप के काटने जहर उताकर वे लोगों की भलाई करते हैं ऐसा करने के किसी से रुपए पैसे नहीं लेते हैं। इस संबंध में सुभाष पंचाल ने बताया कि मुझे सुरेशनाथ के बारे में पता था कि वे सांप का जहर उतारते हैं इसलिए वे अपने भाई दीपक को सांप के काटने पर बाइक पर बैठाकर ले आए। देशी दवाओं से फर्क आ गया है इसलिए वे दीपक को चिकित्सालय नहीं ले गए।