नगर परिषद द्वारा श्रद्धांजलि चौक की तब्दीली पर सैकड़ों ने दर्ज करवाई आपत्ति

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
12 सितम्बर को हुए ब्लास्ट पर राजनैतिक रोटियां सेंकने वाली नगर परिषद पर आमजन का आक्रोश भड़क रहा है। ब्लास्ट को लेकर शुरू से ही परिषद के लोगों को पर कई प्रकार के आरोप लगते रहे है। ब्लास्ट को हुए वर्षभर होने को है पर ब्लास्ट के नाम पर अपने रोटियां सेंकने का काम परिषद ने बंद नहीं किया है। ब्लास्ट से आहत हुए परिवारों ने और नगरवासियों ने नए बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि चौक बनाया था ओर वहीं स्मारक भी बनाया है, लेकिन परिषद को यह रास नहीं आया। परिषद द्वारा तहसील कार्यालय के सामने खाली पड़ी तहसील की भूमि पर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के नाम पर श्रद्धांजलि स्मारक बनाने का प्रस्ताव पास किया था, जब यह प्रस्ताव पास हुआ था उसी वक्त नगरवासियों ने इसका विरोध किया था, इसके बावजूद इसके इसकी फाइल कलेक्टर के समक्ष भेजी गई। शुक्रवार को इस पर आपत्ती लेना का समय दिया गया था। गुपचुप तरीके से दिए गए समय की बात जब कुछ नगरवासियों को लगी तो इस पर आपत्ति लगाने वालों की भीड़ लग गई। सबसे पहले समाजसेवी चैनालाल गेहलोत ने तहसील कार्यालय की भूमि पर स्मारक नहीं बनाने की आपत्ति दर्ज करवाई और जहां श्रद्धांजलि चौक है उसे यथावत रखने की मांग की। इसके बाद निलेश सोनी, ललीत भंडारी ओर फिर पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा के साथ बाबू काग, मन्नालाल हामड केनेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नगरवासी तहसील कार्यालय पहुंचे ओर एसडीएम को लिखित में अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।