मोरडूंडिया छात्रावास अधीक्षक पर मारपीट का आरोप

- Advertisement -

झाबुआ Live 

झाबुआ जिले के ” मोरडूंडिया” होस्टल मे होस्टल अधीक्षक पर 8 वी के एक छात्र को पीटने का आरोप लगा है जो बीईओ द्वारा की गयी प्राथमिक जांच मे सही पाया गया है दरअसल यह घटना 5 मार्च की है जब 7 वी ओर 8 वी कक्षा मे पढ़ने वाले दो छात्र आपस मे पहले नहाने के मुद्दे पर आपस मे झगड गये इस झगडे मे 8 वी के छात्र ” वीदेश चोहान ” ने 7 वी के छात्र को धक्का देकर गिरा दिया जिसकी शिकायत उस बच्चे ने होस्टल अधीक्षक ” रघुवीर सिंह अजनार ” से की जिस पर गुस्से से अपना नियंत्रण खोते हुए अधीक्षक ने 8 वी के छात्र वीदेश चोहान से मारपीट की जिसका उन्हे अधिकार नहीं था । इस मारपीट की शिकायत पालको ने WhatsApp के जरिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुंतला डामोर से की तो उन्होंने आज राणापुर बीईओ आर आर रुपारिया को जांच कर प्रतिवेदन भेजने को कहा । अब आगे मामले मे एक्शन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ कोतवाली लेना है ।