मोदी के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते रेंजर साहब

- Advertisement -

अलीराजपुर live के लिऐ कटठीवाडा से गोपाल राठौड की रिपोर्ट ।

इन हालात मे है बंगला
इन हालात मे है बंगला
जगह जगह पसरी है गंदगी
जगह जगह पसरी है गंदगी
बदहाली
बदहाली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना क्या इस  तरह पुरा होगा? इन तस्वीरों मे जो आप देख रहे है यह गन्दगी नुमा क्वार्टर वन विभाग का है ओर इसे वन विभाग के अधिकारी को रहने के लिए दिया जाता है पर कठिवाडा रेंजर बि. एस पदम  अभी तक वन विभाग के डागबगले मे डेरा जमाए हुए है अोर जहा इन्हें रहने के लिए बंगाल दिया जाता है वहा कई दिनो से झाडू तक नहीं लगी ओर झांडिया भी उगने लगी हे  रेंजर साहब शायद भूल गये की कठिवाडा बस स्टेड स्थित क्वाटर उन्हीं के विभाग कि सम्पत्ति है जो इनके आने के बाद राम भरोसे हो गई । इनसे पूर्व रेंजर एस. अार .शर्मा भी इसी क्वा्टर मे रहते थे ओर इससे पहले भी जो अधिकारी आए वो भी इसी जगह निवास करते थे । इस ओर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो यह इमारत  खडर मे तबदील हो जाएगा ।