मुक्तिधाम पर श्रम दान कर चलाया स्वच्छता अभियान

0

3झाबुआ। सकल व्यापारी संघ एवं जय बजरंग व्यायामषाला के सदस्यों ने शुक्रवारकोप्रातः 8 बजे से 10 बजे से स्थानीय गेल टाउनषीप के पीछे नवनिर्मित मुक्तिधाम पर श्रमदान किया साथ ही शनिवार को आयोजित होने वाले पौधा रोपण कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया यह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेश पटेल एवं सह सचिव अमित जैन ने बताया कि शुक्रवार को प्राः 8 बजे से ही जय बजरंग व्यायामशाला के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने सुशील बाजपेयी के नेतृत्व मे मुक्तिधाम पहुंच गए। मुक्तिधाम परिसर एवं हाल में पडे़ अस्तव्यस्त सामान को सुचारू तरीके से जमाया गया वहां पडे मलबे को भी श्रमदान करके हटाया गया। पूरे मुक्तिधाम को स्वच्छ बनाने के लिये झाडू लगा कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दोरान वहां पडी पोलिथिन पन्नियां,कचरा, एवं गंदगी को साफ किया गया ।

आज होगा वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम

मुक्तिधाम पर सकल व्यापारी संघ के प्रभारी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं पौधारोपण विषेषज्ञ महेष बैरागी ने मुक्तिधाम पर स्थान चिन्हित कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे जिन जिन स्थानों पर लगाये जावेगें उन्हे तय किया गया । विगत दो सप्ताह से पौधा रोपण की तेयारियां चल रही है। इन्दौर की नर्सरी से विभिन्न प्रजातियों के पाईकर्स, चंपा, मेहन्दी, नीम, चिकू, गुलाब, सुसज्जित बेल जेसी अनेक प्रजातियों के पौधों को मंगवाया गया एवं उनके रोपण की तेैयारियों को अन्तिम रूप् दिया गया । उल्लेखनीय है कि शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.