माही नहर की ब्लास्टिंग में घरों तक उड़ रहे पत्थर, ग्रामीणों ने रुकवाया कार्य

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-

यहां हुई ब्लास्टिंग बिना नंबर के टैक्टर से हो रही थी ब्लास्टिंग
यहां हुई ब्लास्टिंग
बिना नंबर के टैक्टर से हो रही थी ब्लास्टिंग

माही नहर के निर्माण के दौरान अवैध रूप से की जा रही ब्लास्टिंग के कारण उड़े पत्थरों ने आज फिर विवाद का कारण बने। ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर न केवल पास के मकान पर गिरे बल्कि समीप के खेतो में जा गिरे जिससे किसान आक्रोशित हो गये और कार्य रुकवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवेट-पेटलावद मार्ग पर बावड़ी के निकट हो रही माही नहर की खुदाई के दौरान गेल की पाइप लाइन के निकट हो रही ब्लास्टिंग के धमाके के साथ उड़े पत्थरों ने फिर से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही ब्लास्टिंग की पोल खोल दी है। धमाके से पत्थर उडक़र पास के मकान पर टकराए तथा आसपास के खेतो मे भी गिरे जिसके चलते किसान आक्रोशित हो गए तथा मौके पर मौजूद कर्मचारियों से अधिकारियों को बुलाने की मांग की। किसान नारायण पाटीदार ने बताया कि पहले भी हमने अधिकारियों को ब्लास्टिंग के बारे में सचेत किया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुरक्षा के तय नियमों को ताक पर रख कर ब्लास्टिंग किया जाना इस क्षेत्र के लिए घातक हो सकता है। इधर मौके पर उपस्थित निर्माण कार्य के सहयोगी राहुल राठौड़ ने बताया कि हम अधिकारियों के निर्देश पर ही ब्लास्टिंग पर ही कार्य कर रहे है, कुछ पत्थर उडे थे उन्हं हटवा दिया है। अनुमति के बारे में अधिकारी ही बता सकते हैं।