मां की आराधना में लीन हुआ पिटोल, विक्रम चौहान-चंदन मेगाणी के गीतों ने बांधा समां

0
कलाकारों को देखने उमडी भीड।
कलाकारों को देखने उमडी भीड।

6

कलाकारों को देखने उमडी भीड।
कलाकारों को देखने उमडी भीड।

dsc_7322झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
 नवयुवक मंडल द्वारा नवरात्रि के पहले दिन पिटोल में निकले चल समारोह में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोक नृत्यों व लोकप्रिय कलाकार विक्रम चौहान, चंदन मेगाणी, विरल तिरगर के गीतों पर थिरकने से युवा अपनें को रोक नहीं सके। वहीं सुप्रसिद्ध डांसर सिवानी त्रिवेणी के ठुमकों ने भीड को बांधे रखा। तेज बारिश के बावजूद युवाओं के कदम नहीं रुके। मंचों पर एक के बाद एक कार्यक्रमों ने चल समारोह में शामिल भक्तों का मन मोह लिया। कुक्षी अखाड़े के हैरत अंगेज करतबों के साथ ही राठवा आदिवासी लोक नृत्य (कवांट) जिला छोटा उदयपुर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को खासा आकर्षित किया।
5 घंटे तक चला चल समारोह
दोपहर 1 बजे राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुआ चल समारोह शाम 6 बजे पुराने हाईवे, मालटोडी, कुंदनपुर रोड, आजाद चौक, सदर बाजार होते हुए मंदिर पहुंचा। रथ में सवार मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा व जनसैलाब का जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। सदर बाजार में आने पर ठाकुर परिवार ने सभी का पुष्प बरसाकर स्वागत किया एवं फल बांटे। ग्राम पंचायत पिटोल ने शीतल पेय के इंतजाम किए।
लंदन व कनाडा में भी है लोकप्रिय
विक्रम चौहान के लोकगीत दिलों की तु रानी रे ….प्रेम नी दीवानी रे … व चंदन मेगाणी के पे्रमनगर ना हाट मा एलबम के गीतों ने अंचल के ग्रामीणों को लुभाय। इस प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि उनके गीतों की जितनी मांग गुजरात के कई जिलों के साथ ही धार, झाबुआ व अलीराजपुर जिलों में है उतनी ही लंदन ओर कनाडा में भी है उन्होंने अपने गीतों पर थिरकते कई विदेशियों को अपने मोबाइल में बताया।
कलाकारों को कैमरे में कैद करने उठे हाथ
चल समारोह में अपनी अपनी कला का जोहर दिखा रहे कलाकारों की कला को अपने अपने कैमरे में कैद करने के लिए हजारों हाथ उठे पूरे रास्तेभर युवकों एवं युवतियों ने किसी ने फोटो तो किसी ने वीडियो उतारी एवं देखते देखते बीसीयों गु्रपों पर वायरल भी हो गई। गौरतलब है कि गुजरात एवं मप्र राज्य की सरहद पर बसे पिटोल में दोनों राज्यों के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। पूरा दिन पिटोल के व्यापारिक संस्थान बंद रहे। चल समारोह में हर जाति-वर्ग समुदाय के लोग शामिल हुए। नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। नशामुक्ति को लेकर संत आसाराम गुरुकुल स्कूल के बच्चों की झांकी को भी ग्रामीणों ने सराहा। मेघनगर के मयंकराव ने तोप से पुष्प वर्षाकर जगह जगह स्वागत किया। मां शारदा लखन ढोल पार्टी ने उत्साह के बीच जमकर थाप दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.