ग्रामसभा से नदारद रहे अधिकारी, समस्याएं लेकर आए ग्रामीण लौटे निराश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
नानपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में गांधी जयंती पर अधिकारियों ने सुध तक नहीं ली। आज हुई ग्रामसभा में ग्रामीण व सरपंच-पंच तो मौजूद रहे परंतु ग्राम पंचायत सचिव, नोडल अधिकारी व अन्य विभाग के जिम्मेदारों ने मौजूद रहना उचित नहीं समझा, जिससे आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर गए ग्रामीणों को निराश लौटना पड़ा। वैसे तो सरपंच ने समस्याओं को गंभीरता से लिया गया लिखित समस्या लेकर स्वस्थ केंद में स्थाई डॉक्टर को लाने को गंभीरता से व साफ सफाई के साथ बिजली की व्यवस्था को ग्रामसभा ने अपने एजेंड में प्रमुख रूप से रखा। गौरतलब है कि जिले में एकमात्र स्थान नानपुर में ही गांधी प्रतिमा स्थापित है। वही ग्रामसभा की बैठक के दौरान पत्रकारों ने पत्रकार भवन की मांग रखी।