गांधीजी का जीवन हमें पे्ररणा देता है कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है : प्रो. सिंह

- Advertisement -

झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी की संयुक्त इकाइयो द्वारा मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत के अभियान पखवाड़े के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं साथ ही उपस्थित महाविद्यालयीन स्टॉफ व विद्यार्थियों को मद्यपान निषेध की शपथ दिलाई गई। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में परिसर, बॉस्केटबॉल मैदान, आजाद प्रतिमा मैदान में श्रमदान किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छ विचार, स्वच्छ एवं श्रेष्ठ भारत का संदेश देते हुए छात्र छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. रविन्द्रसिंह ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ भारत को गांधीजी के भरोसे एवं शास्त्रीजी के विश्वास को हम बनाए रखेंगे उनका जीवन दर्शन हमें पे्ररणा देता है कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है, यदि इनसान अपने आप पर भरोसा कर ले तो जीवन की हर कठिनाइयों का वह सामना कर सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अजंना सोलंकी, प्रो. केसी कोठारी, डॉ. व्हीएस मेडा डॉ. राजेन्द्र परमार, प्रो. रीना गणावा, प्रो. केआर कानुड़े, प्रो. मनीषा सिसौदिया, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रीता गणावा एवं डॉ. राजू बघेल, एनसीसी अधिकारी प्रो. रंजना रावत एवं स्वयंसेवक पंकज पालिया, दिनेश गणावा, लक्की सिसौदिया, अपेक्षा, प्रतिका राणवत आदि मौजूद थे।