मरगारूंडी से झाबुआ जा रही बस, स्टेरिंग फेल होने से पलटी, 28 यात्री हुए घायल

- Advertisement -

0015 img-20161002-wa0022झाबुआ लाइव के लिए कालीदेवी से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
रविवार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर कतीजा बस सर्विस की मरगारूंडी से कालीदेवी होकर झाबुआ जा रही एमपी 33 पी 0133 कालीदेवी के समीप दशहरा मैदान पर स्टेरिंग फेल होने से पलटी खा गई जिसमें सवार 28 लोग घायल हो गए 11 गंभीर घायलों को 108 व एम्बुलेंस की सहायता से झाबुआ रैफर किया गया। रविवार सुबह 8 बजे ग्राम मरगारूंडी से चलकर झाबुआ जा रही कतीजा टेवल्स की मिनी बस कालीदेवी के दशहरा मैदान के समीप स्टेयरिंग फेल होने से पलटी खा गई जिसमें सवार कुल 32 लोगो में से 28 लोग घायल हो गये जैसे ही मिनी बस के पलटी खाने की खबर पता लगी हर कोई मदद के लिए दशहरा मैदान की और दौड़ पडे व बस में फंसे लोगों को निकालना चालू किया। वह तो अच्छा हुआ कि बस रोड के पास स्थित विद्युत के पोल से नहीं टकराई नहीं तो गंभीर हादसा हो जाता डाइवर नानसिंह पिता पुना वास्केल निवासी ग्राम रोटला मौके पर से फरार हो गया। मौके पर से 108 व पुलिस को सूचना दी गई सुचना पर थाना प्रभारी एसएस सोलंकी दल-बल के साथ आए व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जहा डा शैलेष बबेरिया, डा दिनेश चौधरी, डा संजय बामनिया व डा शैलेष डामोर ने घायलों का उपचार किया वही गंभीर रूप से घायल 11 मरीजों को झाबुआ रैफर किया गया। इस दौरान विधायक निर्मला भूरिया ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मरीजों के हाल जाने व डा बबेरिया से घायलो के संबंध में जानकारी ल। एसडीएम अशफाक अली व रामा जप सीईओ एमएल टांक भी सूचना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।