मक्का-मदीना हज के लिए थांदला से गए पांच हाजी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
लब्बेक अल्लाह हुम्मा लब्बेक कहते हुए बारिश के बीच अब्दुल हक शेख अपने परिवार के साथ हज यात्रा पर रवाना हुए, सैकड़ों की संख्या में धर्मालंबियों ने जगह जगह स्वागत कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र का परिचय दिया मुस्लिम समाज के पेश इमाम इस्माइल कादरी ने बताया के हाजियों का जत्था जामा मस्जिद से रवाना होकर गांधी चौक, आजाद चौक, मठ वाला कुआ होते हुए नगरपरिषद चौराहे से हज के लिए निकले। बरसात के बीच निकले जुलूस में मुस्लिम समाज के अलावा अन्य संप्रदाय के लोग भी शामिल हुए। मठ वाले कुएं पर अशोक बारिया, कमलेश राठौर, कालू परमार, तेजू राठौड़, मिठिया परमार, विक्रम कोहली, सांसद प्रतिनिधि कादर शेख, इमरान खान सहित हज यात्री का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया। इस बार झाबुआ जिले से कुल 17 यात्री रवाना हुए जिसमे 7 हज यात्री थान्दला से है। पूर्व सदर मुश्ताक खान-खुर्शीद बी, अब्दुल हक, मोहम्मदी बी, नजमा बी, सइद खान-मेहसर बी, इन 7 लोगो को नगर परिषद चौराहे पर अनेक श्रद्धालु ने नम आंखों से विदाई दी। हज यात्री अब्दुल हक एवं सईद खान ने बताया के हम बड़े खुशनसीब पिछले 3 वर्ष से हम लोग कोशिश कर थे अब जाकर नंबर आया है उन्होंने ये भी बताया यात्रा 40 दिनों का सफर होता है जिसमे पूरी दुनिया से लाखों लोग शामिल होते है और काबे शरीफ का तवाफ करेंगे। हम भी वहां जाकर अपने वतन की तरक्की, अमन-चैन व भाई चारे तथा अपने नगर के लोगों दोस्तो रिश्तेदारों के हक में दुआए करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.