बारिश के पानी से भरा 100 फीट का नाला क्रॉस कर स्कूल को जाने को मजबूर लालचंद फलिये के बच्चे

- Advertisement -

20160823_110644झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
शासन-प्रशासन शिक्षा के लिए जहां सर्वशिक्षा अभियान व अन्य कइ योजनाए संचालित कर हर बच्चे को स्कूल से जोड़ रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा परवलिया के लालचन्द फलिये में एक स्कूल का निर्माण किया है जहां फलिये के बच्चे पढऩे भी जाते है, लेकिन बारिश के दिनों में करीब 100 फीट का नाले में पानी भर जाता है। वहीं स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं जो इस नाले को बारिश के दिनों में पार कर स्कूल जाते हैं। बारिश के दिनों में इस तरह की रिस्क लेकर बच्चे स्कूल पढऩे जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है। वही इसके समीप ही एक आंगनवाड़ी भी है जिसका रास्ता भी इस नाले से होकर गुजरता हैं और आंगनवाड़ी पहुंचने के लिए नाले को पार करना अब लालचंद फलिये के लोगों की नियति बन चुका है। फलिये में 60 मकान हैं और सैकड़ों लोग रहते हैं।
भाजपाई-कांग्रेसियों ने किया भूमिपूजन
फलिए के सकराम मुणिया व भावचन मुणिया ने बताया कि कांग्रेस से रतनसिंह भाबर व भाजपा के विधायक कलसिंह भाबर ने नारियल फोड़ कर रपट बनाने का भूमिपूजन तो बरसों पूर्व कर दिया गया, लेकिन इस नाले पर रपट आज दिनांक तक नहीं बन पाई। वहीं फलिये के निवासी भावचंद्र मुणिया, सकराम मुणिया, रेवचंद्र मुणिया, जामसिंह, कड़वा आदि का कहना है कि इस नाले पर रपट नहीं होने के चलते लोगों को बारिश के दिनों में काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है जब लोग नाला पार करते हैं तो पानी अधिक होने के चलते वे फिसल जाते हैं, जिससे बारिश में इस नाले में पानी अधिक होने पर भविष्य में जान-माल होने का भय भी है। इसी के साथ ग्राम के मवेशी भी कई बार इस नाले में गिर चुके हैं जिसे ग्रामीणों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।