मकान में लगी भीषण आग 

0

ranapur mayak goyal

विकास खंड के ग्राम कुंदनपुर में पंचायत भवन के पास पपू मोहन मेडा के घर पर अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी लगभग पूरा मकान जल गया। आग में ऐसा बताया जा रहा है । मकान में जेवरात, कपडे घरेलू सामान था। लोगो अग्निशमन यंत्र समय पर नही पहुचने आक्रोश जताया। कहा समय पर पहुच जाता तो आग इतनी नही बढ़ती, ग्राम के कई लोगो की माने तो कहा जा रहा है मकान में गैस टंकी फूटी ऐसा बताया जा रहा है। आग के समय फटने की आवाज़ हुई थी
Leave A Reply

Your email address will not be published.