भ्रष्टाचार की जांच से बौखलाया सचिव ने पत्रकार किया जानलेवा हमला किया
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- ग्राम झकनावदा में पहुंची जांच दल टीम के सामने शिकायतकर्ता व पत्रकार पर हमला कर तीन से अधिक लोगों को घायल कर दिया। वही इस हमले को लेकर जिले के पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए घोर निंदा की।
यह है मामला
मामला ग्राम पंचायत झकनावदा के एक मार्ग का है जो ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा उक्त रोड को केवल कागजों पर दर्शाया गया है, जबकि धरातल पर उस मार्ग का कोई अस्तित्व ही नहीं हैै, जिसकी शिकायत गांव के कुछ लोगों ने एसडीएम कार्यालय में करते हुए, अखबार में उक्त खबर को छपवाया था। वहीं इस खबर को झकनावदा के पत्रकार जितेन्द्र राठौड ने अपने अखबार में शीर्षक कागज पर बना रोड के नाम से प्रमुखता से उठाया था। जिससे न ही ग्राम पंचायत को जवाब देना था बल्कि सचिव को भी इस संबंध में मय दस्तावेजों के साथ एसडीएम कार्यालय उपस्थित होना था उसके बाद ग्राम पंचायत व सचिव काफी बौखला गया। खबर प्रकाशित पर एसडीएम सीएस सोलंकी ने नायब तहसीलदार अंतरसिह कनेश के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाकर ग्राम झकनावदा पहुंचाई ताकि यह जाना जा सके की शिकायत व खबर सही है या नही। सुबह जब जांच टीम मौके पर पंहुची तो जांच टीम ने शिकायतकर्ता व पत्रकार जितेन्द्र राठौड़ को मौका स्थल पर बुलवाया जहां कागजों पर मार्ग दर्शाया गया था। जांच मे यह साफ हो चुका था की ग्राम पंचायत ने केवल मनरेगा योजना के अंतर्गत बनने वाला रोड कागजों पर ही बना दिया। जंाच टीम ने अपना प्रतिवेदन पूरा ही किया था की ग्राम पंचायत सचिव व उनके समर्थकों ने शिकायतकर्ता व पत्रकार जितेन्द्र राठौड़ पर हमला कर दिया। व जांच टीम से भी विवाद किया गया, जिससे जांच टीम वहां से भाग खड़ी हुई। सचिव सहीत 50 से अधिक उसके समर्थको ने काफी देर तक इनके साथ मारपीट कर इन्हे घायल कर दिया। जिसमे पत्रकार जितेन्द्र राठौड को उपस्वास्थ्य केन्द्र झकनावदा ले जाया गया जहां से उनको डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पेटलावद रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल जितेन्द्र का उपचार जारी होकर चिकित्सकों के अनुसार जितेन्द्र को काफी गहरी चोटे आई है।
पुलिस की कार्रवाई लचीली
विवाद होने के पश्चात पुलिस चौकी झकनावदा में फरियादी जितेन्द्र की रिपोर्ट पर अपराध प्रकरण क्रमांक 25/16 पर दर्ज करते हुए आरोपी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पिता जगबहादुर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव गजेन्द्रसिंह पिता भूपेन्द्रसिंह, उपसरंपच संजय कोठारी, श्रेणिक कोठारी, शंकरलाल चौधरी, लक्षमण पिता वरदीचन्द्र चौधरी, जमनालाल चौधरी,कन्हैयालाल पिता हीराजी बर्फा के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 147, 48 तहत प्रकरण दर्ज किया गया। किन्तु पुलिस के द्वारा एक भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार ही नहींकिया और आरोपियों के दबाव में फरियादी पक्ष के विरूद्व भी एफआईआर दर्ज करने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न करता है।
पत्रकार पहुंचे एसडीएम कार्यालय
पत्रकार जितेन्द्र राठौड़ पर जैसे ही हमला हुआ की यह खबर काफी तेजी से जिले मे पंहुच गई जिससे जिले के पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मंाग रखी। वही जिले के कई पत्रकार पेटलावद पहुंचे व अस्पताल मे भर्ती घायल जितेन्द्र राठौड़ से मिलकर घटना स्थल की जानकारी जुटाई जिसके बाद लगभग 50 से अधिक पत्रकार एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एसडीएम सीएस सोंलकी से मुलाकात की। एसडीएम ने पत्रकारों को आश्वासन दिया की शिकायतकर्ता व पत्रकार के खिलाफ कोई भी अनुचित कार्रवाई नहींहोगी व भ्रष्ट लोगों व हमलावरो के खिलाफ दंडात्माक की जाएगी।