Trending
- दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट
- जनजाति विकास मंच की बिरसा गौरव यात्रा विभिन्न ग्रामीण में पहुंच रही
- नगर परिषद द्वारा वंदे मातरम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, देश भक्ति से सराबोर हुआ पूरा नगर
- प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण, जानी गांव की समस्या
- जोबट विधायक ने ग्राम घटवानी व पलासदा में विधायक निधि से विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- झाबुआ में करणी सेना की जिला बैठक आयोजित, जनक्रांति न्याय यात्रा को लेकर बनाई रूपरेखा
- क्षेत्र में शीतलहर से कड़ाके की ठंड का असर,गर्म कपड़े निकले, जल उठे अलाव
- जनजाति इस धरती का सबसे पहला हिंदू समाज है, 15 नवंबर को जिले में भगोरिया महोत्सव की तरह गौरव दिवस मनाया जाएगा
- जिले में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गहराता जा रहा विवाद, महेश पटेल ने की तीन मांगे
- संत जोसेफ कॉन्वेंट में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
सासंद कांतिलाल भूरिया कर सकते है रिटायरमेंट का एलान
खबर आ रही है कि कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया ने इस बार मन बना लिया है कि 2018 मे विधानसभा कैसै भी पहुंचना है अगर कांग्रेस ने झाबुआ – अलीराजपुर जिले मे से कहीं टिकट नहीं दिया तो अभी नहीं तो कभी नहीं तज॔ पर वह अपने मजबूत पंजे मे ” कमल” का फुल पकड लेगी । सुत्रो के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनको हरी झंडी दे दी है । वैसै बताते है कि अरविंद केजरीवाल ने भी कलावती भूरिया से मनीष सिसोदिया के हवाले से संपक॔ साधकर कहा है कि ” आप को आपकी जरुरत है” । अब देखना यह है कि कलावती कमल थामती है झाडु !!
खबर आ रही है कि लगातार तीन बार अलीराजपुर विधानसभा हारने के बाद अब कांग्रेस ने अलीराजपुर विधानसभा जीतने का नया फार्मूला अपनाने का मन बनाया है कांग्रेस के नेता कोशिश मे है कि नागरसिंह को कांग्रेस मे लाकर यह सीट छीनी जाये । दरअसल कांग्रेसी मानते है कि नागरसिंह की भाषण शैली ” शिवराज सिंह चोहान ” से मिलती है इसलिए शिवराज को टक्कर देने वाले नेता के रुप मे आदिवासी अंचल मे नागरसिंह का इस्तेमाल किया जा सकता है पर यह सब कुछ तब होगा जब नागर सिंह इसके लिए तैयार हो । इधर कांग्रेस दिग्गज महेश पटेल को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने भी बीजेपी के नेता कैलास जी ओर रमेश मेंदोला से नजदीकिया बढानी शुरु कर दी है । क्योकि दयालु दादा की दया तो लगेगी अगर ऐसा होता है तो !
खबर आ रही है कि जोबट के बीजेपी विधायक माधोसिह ने आज होली पर राजनीति से सेवानिवृत्ति का एलान कर दिया है उनके अनुसार उन्होंने पहले ही पिछले विधानसभा चुनाव के समय एलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा । खैर लेकिन बताते है कि माधोसिह डावर ने पार्टी से रिटायरमेंट के पहले यह शत॔ रख दी है कि सीएम जब भी आये आजादनगर नगर परिषद के लिए कुछ ना कुछ घोषणा कर के ही जाये ओर जैना गहडवाल को भाजपा मे शामिल ना किया जाये वरना वह रिटायरमेंट लेना कैंसिल कर लेंगे ।
इधर झाबुआ में बीजेपी जिलाध्यक्ष दोलत भावसार ने एलान कर दिया है कि वह झाबुआ विधानसभा का अगला चुनाव लडेंगे ओर 1 लाख वोटों से जीतकर रिकार्ड बनायेंगे ओर उनके चुनाव प्रभारी सयुक्त रुप से राजा ठाकुर ओर लक्ष्मण नायक होंगे । कल देर भावसार ने यह एलान करते हुए कहा कि वह चुनाव लडकर समानांतर संगठन चलाने वालों को उनकी हैसियत बताकर ही रहेंगे ।
इधर थादंला के बीजेपी विधायक कलसिंह भाभर ने होली मिलन समारोह मे एलान किया है कि उन्होंने जनता के इतने काम किये है कि अगर उन्हे कोई पार्टी टिकट नहीं भी देगी तब भी वह चुनाव जीतेगे । इधर कलसिंह के एक समर्थक ने एलान किया है कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो हमारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत जारी है हम डेमोक्रेटिक पार्टी से टिकट लाकर चुनाव लडेंगे ।
उधर पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया ने एलान किया है वह अगला पेटलावद विधानसभा चुनाव तब भी लडेगी जब पार्टी उन्हे मंत्री बनाएगी । अगर उन्हे ऐसा लिखित आश्वासन नहीं दिया तो वह पेटलावद मे चुनाव नहीं लडेगी । बल्कि वह मोदीजी से बात कर के लोकसभा लडेगी ओर जीतकर केंद्र मे मंत्री बनकर स्टेट बीजेपी को अपनी ताकत बताऐगी ।