भालू के हमले पांच ग्रामीण घायल, चिकित्सालय में इलाज जारी, वन विभाग हुआ सक्रिय

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉ राहुल जायसवाल ने बताया कि आज छोटी सर्दी और पस्टार में भालू ने पांच लोगों को घायल किया है जिसमे से दो लोग गंभीर अवस्था में है। छोटी सर्दी भयडी फलिया भूरली पति जवरिया उम्र ५० वर्ष, पस्टार पाटला फलिया गणपत पिता कनिया उम्र ३८ वर्ष दोनो को गम्भीर घायल किया है। ग्राम छोटी सर्दी के परिजनों ने बताया कि सुबह ६ बजे भूरली अपनी पोती के साथ डोली बेचने जा रही थी घर से थोड़ी दूर ही भालू ने हमला कर भूरली को गम्भीर घायल कर दिया। पस्टार के सरपंच ने बताया कि गणपत सुबह ८ बजे बकरिया चराने जा रहा था तभी भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। घायलो में छोटी सर्दी से मुजली पिता नानबु उम्र १५ वर्ष भयडी फलिया, लाली पति मगन उम्र ४८ मुंडाजा फलिया, संगीता पिता भुरला उम्र ११ मुंडाजा फलिया है तथा पांचों घायलों का उपचार शासकीय अस्पताल में चल रहा है फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। भालू रहवासी इलाके में आ जाने से वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.