भाजपा नगर मंडल मंत्री जाटव बाइक से अवैध शराब परिवहन करते आबकारी विभाग के हत्थे चढ़े

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भाजपा नेता और भाजपा नगर मंडल मंत्री बालकृष्ण जाटव को अवैध रूप से बाइक पर शराब परिवहन करते हुए आबकारी टीम ने पकड़ा। मंडल अध्यक्ष ने पद से मुक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह रायपुरिया मार्ग पर ग्राम सागडिय़ा में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे युवक बालकृष्ण जाटव उर्फ नन्नू को पकड़ा। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश मंडलोई के निर्देशन में टीम गठित की गई और आबकारी अधिकारी कपिल कुमार मांगोदिया ने बताया पेटलावद की नई बस्ती में रहने वाले बालकृष्ण जाटव को 6 पेटी गोवा विस्की के साथ पकड़ा गया जिसकी अनुमानित कीमत 25 हजार 500 रूपए है। उसके पास से बाइक भी जब्त की गई। बताया जाता है कि बालकृष्ण पिछले कई प्रकरणों में फरार चल रहा है। अब जाकर आबकारी विभाग के हाथ में आया है। आरोपी पर धारा 34-1, 34-2, 36, 46 और 45 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस सबंध में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कीर्तिश चाणोदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के निर्देश पर इस प्रकार की अंसवैधानिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण बालकृष्ण जाटव को मंडल के पद से मुक्त किया गया।