बीच बाजार पिटते हुए सटोरिये को थाने ले गए पुलिस

- Advertisement -

पेटलावद पुलिस ने दिखाई फर्जी बहादूरी, सटोरिये का सरे आम निकाला जुलूस

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट

29 किलो चांदी की चोरी रोकने में नाकाम रही पेटलावद पुलिस ने सोमवार को नगर के एक सटोरिये जयदीप जैन पर अपनी बहादूरी निकाली। बस स्टैंड पर छापा मारकर उसे सट्टा उपकरण एवं 2700 रूपए के साथ पकड़ा गया। लेकिन पकडऩे के बाद पुलिस ने उसका बीच बाजार जुलूस निकाला और थाने ले गई। सटोरिये को पकडऩा अच्छी कार्रवाई है, लेकिन जिस तरह से सटोरिये का जुलूस निकाला गया शायद उसकी जरूरत नहीं थी। सूत्र बता रहे है कि पेटलावद में जुआं, सट्टा एवं अवैध शराब का कारोबार चरम पर है, लेकिन इस खेल के बड़े खिलाडिय़ों के प्रति बेहद नरमी दिखाई जाती है। लेकिन जिस तरह से मात्र 2700 रूपए का सट्टा पकड़ा गया उसे लेकर जो कथित बहादूरी पुलिसकर्मी दिखा रहे है वह समझ से परे है। सोश्यल मीडिया में पुलिस के इस जुलूस की तस्वीरें भी वायरल हो गई और पुलिस के रवैये की आलोचना की जा रही है।