बस में लूटपाट करने वाले लुटेरे पुलिस हिरासत में

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
13 मई को बस में की गई लूट के पांच आरोपियों में से तीन लुटेरों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के केबी रोड ग्राम खरपई में पंचोली बस को रोककर अज्ञात लुटेरों द्वारा बस में बैठे मुनीम आनंदीलाल मारू को देशी कट्टा अड़ाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर दो बाइक से पांच लुटेरों भाग गए थे। इसके बाद फरियादी ने नानपुर में भादवि की धारा 395 में मामला दर्ज करवाया था। आरोपयों की धरपकड़ हेतु एसपी कार्तिकेयन के के निर्देशन में एएसपी, एसडीओपी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी राजू मकवाना, उनि अजय वास्कले, सउनि सोबरन पाल, प्रआर फारुख खान, प्रआर हरीश, आर मदन, हेमंत, मनोज की टीम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में दबिशे दी गई। इसके पश्चात आरोपी सोहन पिता उगरसिंह सिसौदिया निवासी अंजनखेड़ी जिला धार एवं कृष्णा पिता ज्ञानसिंह निवासी भत्यारी जिला धार का पुलिस को सुराग मिला, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पास से डकैती में में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक हीरो स्प्लेंडर तथा 16 हजार का माल, एक बैग, एक रसीद कट्टा, रजिस्ट्रर बरामद किया तथा पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीन अन्य साथी इडिया उर्फ विजय उर्फ युवराज पिता तेरसिंह भिलाला निवासी बरखेड़ा थाना बाग, कालू उर्फ दिनेश पिता बांडा निवासी बरखेड़ा, संजय पिता मालसिंह सिसौदिया निवासी बरखेड़ा जिला धार अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.