दो माह से आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार नहीं, लगे ताले

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आंगनवाडी केन्द्रो में पिछले दो माह से पोषण आहार नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है। इसी तरह पेटलावद तहसील में आंगनवाडिय़ों की संचालन में भी लापरवाही दिख रही है। कई जगहों पर ताले नहीं खुल रहे है तो कई जगहों पर बच्चों की नाममात्र की उपस्थिति भी नजर आ रही है। आगंनवाड़ी में पोषण आहार के नहीं पहुंचने के पीछे परिवहन टेंडर नही होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। लेकिन इस और किसी का ध्यान नही है। इसी तरह तहसील रायपुरिया, सांरगी, करवड़, बामनिया आदि जगहों पर सुपरवाइजर का ध्यान नहीं होने से व्यवस्था लचर हो रही है। बताया जाता है अगर किसी के द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो नाममात्र के लिये खानापूर्ति की जाती है।
जिम्मेदार बोल-
पोषण आहार तो कार्यालय के गोदाम मे रखा है परिवहन टेंडर नहीं होने के चलते आई है। शीघ्र ही केन्द्रो पर पोषण आहार पहुंचा दिया जाएगा। आंगनवाडी केन्द्रो का भी सघन निरीक्षण चलेगा।
             -इशिता मसानिया, महिला बाल विकास अधिकारी