बरसते पानी में शहर के नागरिकों ने दी सैनिकों को श्रद्धांजलि

- Advertisement -

भारत माता की आरती कर जलाई गई मशाल, देशभक्ति के जयकारों से गूंजा राजवाड़ा

  : खून से लिखा गया पत्र कलेक्टर को सौंपा गया।

: खून से लिखा गया पत्र कलेक्टर को सौंपा गया।

झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा शहर की सामाजिक एवं धार्मिंक संस्थाओं तथा नागरिकों के साथ मिलकर राजवाड़ा चौक पर बुधवार रात श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बारिश के दौर के बीच बड़ी संख्या में उपस्थित हुए लोगों ने भारत माता की आरती की। मशाल जलाई और भारत माता तथा वंदे मातरम् के जमकर जयघोष लगाए। उक्त कार्यक्रम कश्मीर के उरी सेक्टर में आंतकी हमले में शहीद हुए 18 जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने हुए भारत माता के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन किया। पश्चात भारत माता की आरती आरंभ हुई। सभी ने अपने हाथों में थाली में दीपक लेकर भारत माता की आरती उतारी। पश्चात् आयोजनस्थल पर मशाल प्रज्जवलित की। इस दौरान उपस्थित देशभक्तों ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाने के साथ आंतकवाद के विरोध में जमकर नारे लगाए। अंत में दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान जयेन्द्र बैरागी आंतकवादी विरोधी लेख लिखी वेशभूषा पहनकर पहुंचे। जिसमें अनेकों कविताओं के माध्यम में पाकिस्तान का विरोध किया गया। इस अवसर पर शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में सकल व्यापारी संघ, पतंजलि योग समिति, अधिकारी-कर्मचारी संघ, शिवगंगा, जैन सोश्यल ग्रुप, गायत्री शक्तिपीठ, उर्स कमेटी, मुस्लिम पंचायत, रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, ब्राह्राण समाज, राजपूत समाज, नीमा समाज, जैन समाज, क्षत्रिय महासभा, राजवाड़ा मित्र मंडल, राजगढ़ नाका मित्र मंडल, नागर समाज, मुस्लिम समाज, गवली समाज, माहेश्वरी समाज, हरिजन समाज एवं आरएसएस के स्वयं सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन अजय रामावत ने किया।
खून से लिखा पत्र कलेक्टर को सौंपा
गुरूवार को सुबह 11 बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा के नाम खून से लिखा पत्र करीब 150 लोगों के खून से हस्ताक्षर करवाकर कलेक्टर आशीष सक्सेना को सौंपा गया। इस दौरान नीरजसिंह राठौर, अजय रामावत, जयेन्द्र बैरागी, भगवान ओझा, एमएल फुलपगारे, उर्स कमेटी के सईदु बाबा, जेनुद्दीन शेख, अयुबअली सैयद, पंकज जैन मोगरा, अंबरीश भावसार, शेखरचन्द्र जैन, जीएल केलवाजी, सुरेन्द्र कांठी, आशीष भूरिया, राजेश ब्रजवासी, रविराजसिंह राठौर, सुधीर कुशवाह, वंदना व्यास, करीश रामावत, एसएस मंडलोई, मेहबूब अली, हेमेन्द्र सोनी सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक मौजूद थे।

———-