बढ़ती रेल दुर्घटनाओं को लेकर रेलमंत्री से सांसद भूरिया ने की इस्तीफे की मांग

- Advertisement -

इंदौर-कानपुर रेल दुर्घटना पर सांसद भूरिया ने जताया शोक
झाबुआ। क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कानपुर के निकट हुई रेल दुर्घटना को लेकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। सांसद भूरिया ने मृतकों को श्रद्वांजलि देते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार से प्रश्न किया कि बार-बार हो रही रेल दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन है? उन्होने रेल दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी पर केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि इन दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। जहां एक ओर वे देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते है परंतु इस प्रकार की दुर्घटनाओं में हो रही वृद्वि उनकी महत्वकांक्षाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं। भूरिया ने रेल मंत्री से मांग की है कि वे बुलेट टे्रन चलाने के बजाए जो ट्रेने चल रही है उनमें तकनीकी एवं रखरखाव के पूरे इंतजाम करे ताकि रेल दुर्घटना के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।