बच्चों ने लिया संकल्प नहीं फोड़ेंगे चाइना फटाके, गुल्लक के रुपए दिए सैनिक राहत कोष में

- Advertisement -

 बच्चों ने बनवाया डिमांड ड्राफ्ट फोटो 8
बच्चों ने बनवाया डिमांड ड्राफ्ट
फोटो 8

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
देश में जहां चाइना के सामानों की खरीदी एवं बिक्री को लेकर बड़ा आंदोलन चल रहा है वही ग्राम-ग्राम में स्वदेश आदोंलन की बयार देखी जा रही हैं। ग्रामीण अंचलों में भी चाइना के विरोध के चलते ग्रामीणों एवं नगर स्तर पर चाइना के सामानों का विरोध जोर पकड़ रहा है। नगर राणापुर के नन्हे मुन्नों द्वारा भी अपनी तरफ से चाइना आइटम का विरोध एवं सैनिकों की सहायतार्थ सहयोग राशि प्रदान करने का अनूठा प्रयास नजर आया। नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता छगनलाल प्रजापत के पौते एवं पौतियों द्वारा अपने बचत के गुल्लक की राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में सैनिकों की सहायतार्थ पहुंचाने का निर्णय घर के बुजुर्गों को भी अचंभित कर दिया। साथ ही उनके द्वारा उन्हे इसके लिए प्रोत्साहन दिया। उनके द्वारा बच्चों की बचत के 1100 का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री रिलिफ फंड के नाम पर बनवाया एवं तहसीलदार राणापुर के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचाने का कार्य किया गया। नन्हे मुन्नों बच्चों जिनमें केशव, गरिमा, कीर्ति माधवी, हीरल, तृप्ति, माही, रूद्र तथा प्रयास द्वारा उक्त कार्य कर समाज में एक संदेश दिया कि विरोध ही नहीं सहयोग भी हो हमारे सैनिकों का जिससे कोई भी सैनिक की शहादत के बाद उनके परिवार को सुख-सुविधा मिल सके। बच्चों को छोटा प्रयास नगर के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बन रहा है।
प्रेरणा दे रहे नन्हे मुन्ने
नगर के इन नन्हे मुन्नों द्वारा किए गए उक्त प्रयास के चलते देश के लिए सरहद पर जान देने वाले सैनिकों के लिए यदि देश का हर बच्चा सोचे एवं प्रत्येक नागरीक ठान ले तो देश में मरने वाले सैनिकों के घरों को चुटकी बजाते ही आबाद किया जा सकता है। क्रांतिकारी भगत सिंह ने फांसी के पूर्व कहा था कि हमारा विरोध एक विचारधारा का है और हमारे मरने के बाद भी हमारे विचार एवं हमारे कार्य लोगों में जिंदा रहेंगे उसी तर्ज पर बच्चों द्वारा किया गया कार्य देश को संदेश देता नजर आ रहा है कि केवल चाइना का विरोध ही नहीं सैनिको का सहयोग भी करे।