झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
रंग बरसे भीगे चुनर वाली जैसे गानों व आदिवासी गानों के साथ रंगपंचमी को पेटलावद वासियों का मन मोह लिया। रंगपंचमी के अवसर पर नगर में राधा कृष्ण मित्र मंडल व नगर परिषद द्वारा फाग यात्रा निकाली गई, जिसका विशेष आकर्षण आदिवासी गायक विक्रम सिंह चौहान व रीटा परमार रहे। फाग यात्रा में विक्रम सिंह की आवाज में आदिवासी गानों पर युवा झूमते नाचते रंग गुलाल उड़ाते हुए मुख्य मार्गो से निकले। फाग यात्रा के दरमियान नगर की सड़के रंग गुलाल से सरोबार हो गई। विक्रम सिंह के साथ रिटा परमार व उनकी टीम ने नृत्य करते और गाते हुए नगरवासियों का मनोरंजन किया। फाग यात्रा का शुभारंभ शंकर मंदिर से हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी। यात्रा में रंग गुलाल के साथ साथ टैंकरों से पानी की बौछार भी की जा रही थी। मस्ती के साथ निकली फाग यात्रा में बाहर से आए कलाकारों के साथ पूरे नगरवासी झूम उठे। अपनी तरह की बाहरी कलाकारों के साथ निकाली गई अनूठी फाग यात्रा का नगर में जोरदार तरीके से स्वागत हुआ।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
Next Post