फर्जी तरह से बुक की गई 1.6 करोड़ की 6600 से ई-टिकट को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर रैकेट का किया पर्दाफाश

- Advertisement -

झाबुआ live के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रेलवे वाणिज्य विभाग, सतर्कता विभाग, रेलवे सुरक्षा बल तथा आईआरटीसी की संयुक्त कार्यवाही मे टिकट दलालों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन रेलवे की टिकट की बुकिंग करते एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान 6 हजार  600  ऑनलाइन बुक की गई टिकट रद्द कर दी गई। रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते टिकट दलालों में हड़कंप मच गया तथा टिकट दलालों द्वारा कन्फर्म टिकट की लालच में आकर पैसेंजरों द्वारा बुक की गई टिकट रद्द होने से पेसेंजरो को खून के आंसू रोने की नोबत आ गई हे।  मिली जानकारी अनुसार रतलाम मंडल के रेल प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से अनधिकृत एजेंटों द्वारा कन्फर्म टिकट की लालच में आकर पैसेंजरों को टिकट बुक करके देने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने बताया कि रतलाम डिवीजन के वाणिज्य विभाग, सतर्कता विभाग, रेलवे सुरक्षा बल तथा आईआरटीसी द्वारा ऑनलाइन कन्फर्म टिकट बना कर देने वाले टिकट दलालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रतलाम मंडल मैं ऑनलाइन बुक की गई 1.6 करोड़ कीमत की 6600 ऑनलाइन बुक की गई टिकट पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के माध्यम से रद्द करने से हड़कंप मच गया,  जिससे दाहोद जिले में भी पैसेंजरो द्वारा भारी मात्रा में ऑनलाइन बुकिंग की गई टिकट रद्द हो गई।  रेल प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन बुक की गई टिकटे PNR नंबर से चेक कर ट्रेन में सफर करें जिससे आपको कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े तथा रेलवे की अधिकृत आरक्षण टिकट खिड्की या अपनी निजी आई डी पर से टिकट बुक कर यात्रा करने का निर्देश दिया।