प्रभारी मंत्री विश्वास सारंगी ने सीसीबी में 10 सदस्यों को वितरित किए 5 लाख समूह बीमा क्लेम राशि व केसीसी कार्ड

0

dccb jhabua 2 dccb jhabua 5झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ पीली कोठी परिसर मे मप्र शासन के राज्य मंत्री सहकारिता भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं गामीण विकास एवं जिला झाबुआ/अलीराजपुर के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग द्वारा 10 किसानों को 5 लाख रुपए समूह बीमा राशि का एवं नवीन किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया। बैंक मे आयोजित समारोह मं सर्वप्रथम भारत माता एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बैंक मे प्रथम आगमन पर बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिह राठौर, संचालक एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक विजयसिंह कुर्मी द्वारा प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग का साफ, शॉल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ, बैंक उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौर, संचालकगण राधेश्याम राठौर, मडुजी बूचाजी एवं कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी एवं एसपी संजय तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे । प्रभारी मंत्री नेे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की किसान हितेषी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए खेती को लाभ का ध्ंधा बनाकर किसानों को सक्षम बनाने हेतु हम कृत संकल्पित है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण, वस्तु ऋ ण पर 10 प्रतिशत अनुदान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसान की समस्त फसल का बीमा आदि विशेष योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधारी मंत्री सारंग द्वारा बैंक के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान मे बैंक अच्छा कार्य कर रहा है एवं भविष्य मे भी इसी प्रकार कार्य करते हुये बैंक को प्रगति की ओर बढ़ाया है। बैक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया द्वारा स्वागत भाषण दिया एवं बैंक की वर्तमान स्थिति का वाचन किया, वर्तमान मे बैंक लगातार लाभ मे स्थिति मे चल रही है, बैंक की वसूली 85.15 प्रतिशत रही है। बैंक द्वारा वर्ष 2016 मे 283 करोड का केसीसी ऋण वितरण किया गया है । बैंक द्वारा 1 लाख 72 हजार 245 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किए हैं। खरीफ 2016 मे 21033 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 65 हजार 300 ऋ णी किसानों का तथा 29 हजार ऋणी किसानों का फसल बीमा किया गया है । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा नेता कल्याण डामोर, ओम शर्मा, उद्योगपति बृजेन्द्र शर्मा, कीर्ति भावसार, गोपाल पंवार,महेन्द्र तिवारी, ओपी राय, प्रफुल्ल गादिया, राजा ठाकुर, रामचन्द्र भाभोर, लाला गुण्डिया, रमेशचन्द्र शर्मा, मेगजीभाई, सहित कई नेतागण, उपायुक्त सहकारिता जिला-झाबुआ जीएलबडोले एवं बैंक व संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे। आभार बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजयसिंह कुर्मी द्वारा माना गया।
सीसीबी प्रधान कार्यालय में चेयरमैन वसुनिया ने किया झंडावंदन
15 Aug 2016 (1)झाबुआ। 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी मे बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजयसिंह कुर्मी द्वारा बैंक के समस्त सम्माननीय अमानतदारों/ऋणी सदस्यों-ग्राहको कृषकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं बैंक उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौर, संचालक मडु बुचा, राधेश्याम राठौर, भाजपा नेता ओम शर्मा, दिलीप कुशवाह, ओ.पी.राय, रामचन्द्र भाबोर, यशवंत भण्डारी, प्रफुल्ल गादिया, रमेशचन्द्र शर्मा, राजा ठाकुर, लाला गुण्डिया, मेगजी अमलियार सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी व बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.