आजादी की वर्षगांठ और देशभक्ति के तरानों पर झूमा अंचल

- Advertisement -

Z ZAS झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लोकेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
स्वतंत्रता दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अंचल में विभिन्न शैक्षणिक एवं शासकीय संस्थाओं पर संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण कर स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। रायपुरिया में भी सुबह सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। इसके बाद मुख्य आयोजन प्राथमिक विद्यालय प्रांगण पर आयोजित किया जहां बच्चों ने राष्ट्रीय दिवस पर भाषण एवं गीत प्रस्तुत किए। इसके पश्चात बच्चों को पारितोषिक वितरण किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल मूथा ने की, मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश कोटडिय़ा, विशेष अतिथि, सुमनकांत वाष्र्णेय उपस्थित थें। इस अवसर पर सरपंच सुखराम मेड़ा ने ग्राम विकास के लिए अपनी कार्ययोजना जनता के सामने रखी और जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
मुख्य आयोजन के समय चर्चा रही की नगर ने सभी सरकारी सस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग की और से कोई भी उपस्थित नही हुआ। इस पर ग्राम पंचायत द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। कार्यक्रम का संचालन हेमंत शुक्ला व आभार प्रदर्शन उपसरपंच महेन्द्रसिह राठौर ने करते हुए बताया कि नगर में कुछ लोग झूठे आरोप लगाकर पंचायत के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे है इस मामले को उन्होनें स्पष्ट किया कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत के खिलाफ अगर किसी प्रकार के कार्य में अंदेशा हो तो ग्राम पंचायत को विशेष ग्राम सभा बुलाकर समस्या का निदान हो सकता है। स्वतंत्रता दिवस पर नगर में अन्य शासकीय संस्थानों हायर सेकंडरी स्कूल पर प्राचार्य सुमनकांत वाष्र्णेय, पुलिस थाना पर के एल डांगी, आदिम जाति सेवा सह संस्था पर अध्यक्ष भेरूलाल पाटीदार, केन्द्रीय सह बैंक शाखा पर अनिल मूथा झंडावंदन किया।