प्रभारी मंत्री डंग, प्रदेश मंत्री सोनी के निवास पहुंचे : विश्वास सोनी ने व्यापारियों की समस्याएं से करवाया अवगत

0

रितेश गुप्ता, थांदला
सिविल हॉस्पिटल थांदला एवं वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के उपरांत प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी के निवास पर उनकी कुशलक्षेम जानने हेतु पहुंचे। साथ ही यहां पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। भेंट के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी एवं साथ उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के दौरान हो रही समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया। विश्वास सोनी ने व्यापारियों की ओर से मत रखते हुए कहा कि किराना की होम डिलीवरी का समय 6 से 10 बजे तक का है जिससे परिवर्तित कर 8 से 12 बजे तक किया जाए। चंूकि किराना व्यापारियों के होम डिलीवरी करने वाले कर्मचारी इतनी जल्दी प्रतिष्ठानों पर नहीं पहुंच पाते हैं जिस कारण किराना व्यापारियों की होम डिलीवरी पूर्ण नहीं हो पाती। साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्रवाई में भी किए जा रहे भ्रष्टाचार से अवगत करवाया। उपस्थिति व्यापारियों का भी कहना था की ग्रामीण अंचलों में होम डिलीवरी नहीं हो सकत। इस कारण जो जरूरतमंद लोग नगर में आ रहे हैं उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाए। अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अवश्य की जाए, ऐसी मांग प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी गई। प्रभारी मंत्री ने तुरंत अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते को नगर की इस मांग पर नियमों में परिवर्तन किए जाने का निर्देश दिया। भेंट के दौरान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, जिला महामंत्री श्याम ताहेड़, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, जिला जनपद सदस्य राजेश वसुनिया, व्यापारी प्रकोष्ठ से अनिल भंसाली, महेश नागर,अरविंद रुनवाल, अमित शाह, शांतिलाल सोलंकी,प्रणव परमार, सुनील पणदा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.