पेटलावद मे निकलेगी दो बहनों की भव्य शोभायात्रा

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिऐ बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट ।

IMG-20160428-WA0044

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं चाणोदिया परिवार के असीम पुण्योदय से आचार्य भगवंत पूज्य उमेश मुनि जी म.सा. के दिव्य आशीष से गच्छाधि पति पूज्य उत्तम मुनिजी के मुखारविंद से साध्वी प्रमुखा पूज्य विमल कुंवरजी म.सा. की छत्रछाया में पेटलावद निवासी शांतिलालजी पिता वागमल जी चाणोदिया की सुपुत्री कुलगौरव “सुश्री रूपल चाणोदिया” एवं रावटी निवासी मोहनलालजी मेहता (चाणोदिया) की सुपुत्री “सुश्री रूचि मेहता” भी महाराष्ट्र के मालेगांव में दिनांक 08.05.2016 रविवार को कुल 6 दिक्षार्थी भाई-बहनो के साथ दीक्षा अंगीकार करने जा रही है।

श्रीसंघ को पूज्य शिरोमणि एवं राजेश कुंवर जी म.सा. ठाणा-10 का प्रवचन लाभ मिलने जा रहा है, श्री संघ ने दिक्षार्थी बहन रूपल एवं दिक्षार्थी बहन रूचि के सम्मान में दिनांक 29.04.2016 शुक्रवार को दिक्षार्थी बहन रूपल के निवास स्थान अम्बिका चौक से प्रात: 07:30 बजे भव्य दिक्षार्थी शोभायात्रा (वर्षीदान), 09:30 बजे खुशबु गार्डन पेटलावद में दिक्षार्थी एवं परिजनों का अभिनंदन सम्मान, 11:30 बजे समग्र जैन समाज की गौतम प्रसादी एवं दोपहर 02:00 बजे स्थानक भवन पेटलावद में चौबीसी का आयोजन होंगा।

उक्त अभिनंदन सम्मान समारोह में मुमुक्षु भाई सचिन जी कांसवा (झकनावद/रतलाम) का भी अभिनंदन किया जायेगा, जिनकी दीक्षा 13 जुलाई 2016 को असम के गुवाहाटी में तेरापन्थ धर्मसंघ के 11वे अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के द्वारा प्रदान की जाएंगी।

कल निकलने वाली “भव्य दिक्षार्थी शोभायात्रा” में नगर वासियो द्वारा जगह जगह स्वागत सम्मान अभिनंदन किया जायेगा।