पेटलावद में बढ़ डेंगू पॉजिटिव के मरीज, इलाज का नहीं है उचित प्रबंधन

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर में अभी भी डेंगू के मरीज है, लगातार डेंगू के मरीजों से क्षेत्र में दशहत का माहौल है। इसके पूर्व भी ग्राम रायपुरिया में भी 10 से अधिक डेंगू के मरीज पाए गए थे। साथ ही पेटलावद के बामनियारोड पर भी तीन लोगों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया। इस समय भी पेटलावद की रैदास कालोनी में डेंगू के मरीज मिले है। 7 वर्षीय बालिका रीना पडियार पिछले 6 दिनों से गुजरात के दाहोद में इलाज करवा रही थी, जहां उसे डेंगू बताया गया। परिजनों ने दीपावली का पूरा समय बालिका के इलाज में दाहोद के निजी अस्पताल में ही बिताया, न तो घर में दीपावली की खुशियां मन सकी न ही बच्चें दीपावली का मजा ले सके। लडक़ी के पिता भेरूलाल पडियार ने बताया की हमारे इधर मच्छरों की भरमार है। आज तक कोई दवाई का छिडकाव नहीं हुआ है, इस कारण मरीज बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में किसी न किसी को डेंगू पॉजिटिव हो रहा है। पेटलावद में डेंगू की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है, जिस कारण से बीमारी का सही तरीके से पता नहीं लग पाता है और बीमारी अधिक विकराल रूप धारण कर लेती है।