पेटलावद के वार्ड 4 के चुनाव संपन्न, 79.06 फीसदी वोटरों ने किया मतदान

- Advertisement -

  105 वर्षीय महिला मतदान करते हुए।
105 वर्षीय महिला मतदान करते हुए।
 मतदान के दौरान केंद्र के बाहर लगी भीड।
मतदान के दौरान केंद्र के बाहर लगी भीड।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 के उपचुनाव सोमवार को सम्पन्न हुए। वार्ड 4 के पार्षद संतोष मुलेवा की 12 सितम्बर के ब्लास्ट में मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते उपचुनाव करवाए जा रहे है, जिसमें 79.06 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 223 पुरूष और 219 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वार्ड 4 में कुल 559 मतदाता है। सुबह के समय मतदान का क्रम तेज रहा। जिसके बाद क्रम धीमा हुआ। सुबह 7 बजे से 1 बजे तक लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया, जिसके बाद 1 से 5 बजे चार घंटे में मात्र 4 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह के पहले दो घंटे में 136 मतदाता आए तो 9 से 11 बजे के मध्य 163 मतदाता आए वहीं 11 से 1 बजे के मध्य 93 मतदाता आए। वहीं 1 से 3 बजे के मध्य 36 मतदाता आए वहीं अंतिम दो घंटे में मात्र 14 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।105 वर्षीय महिला चुन्नीबाई हामड ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्हे उनके पोते गोद में उठा र मतदान केंद्र तक लाए। वहीं दुबई से आए मुकेश पन्नालाल परमार और सावित्री मुकेश परमार ने भी मतदान किया। मतदान पूर्णत: शांतिपूर्ण रहा। मतदान के बाद चुनाव परिणाम 26 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि वार्ड 4 के पार्षद संतोष मुलेवा की 12 सितंबर के ब्लास्ट में मृत्यु हो गई थी। जिस कारण वार्ड क्र.4 के उपचुनाव करवाना पड़े। चुनाव मैदान में भाजपा की ओर से मोहनलाल हामड और कांग्रेस की ओर से प्रदीप परमार के बीच सीधा मुकाबला है। नगर में प्रथम बार नगर परिषद के चुनाव ईवीएम मशीन के द्वारा करवाए गए है। जिसमें प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिन्ह और फोटो तीनो चीजे दिखाई गई है। रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम सीएस सोलंकी से चर्चा की गई तो उन्होने बताया की चुनाव की प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।