पुलिस ने लूट कांड का किया पर्दाफाश, 4 लुटेरों से नकदी व दो बाइक की जब्त

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
विगत 3 दिसंबर को आम्बुआ रोड चगदी फाटे के पास रात्रि करीब 1.30 बजे पांच लुटेरों ने डंपर क्रमांक एमपी 09एचएच 7524 को जबरन रोककर चालक लक्ष्ण पिता बदनसिंह डावर निवासी ग्राम बाकी जिला धार व परिचालक बहादुर को डम्पर से नीचे खींचकर दोनों से मारपीट कर लक्ष्मण से सैमसंग कंपनी का मोबाइल व नकी 25 हजार रुपए व बहादुर से 700 रपए लूट कर भाग निकले। फरियादी लक्ष्मण व बदनसिंह की रिपोर्ट पर थाना जोबट में धारा 395 भादवि का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में एएसपी, एसडीओपी जोबट व थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने राहजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए व मुखबिर की सूचना पर करण पिता जुवारसिंह डावर आयु 34 वर्ष निवासी बड़ागुड़ा, संजय पिता अजय डावर आयु 22 वर्ष निवासी जोबट, उमेश पिता धनंिह आयु 18 वर्ष, निवासी झरपनिया, 4, विधि विरुद्ध बालक निवासी जोबट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा आरोपियों के कब्जे से नकदी 1300 रुपए, व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की। वहीं एक अन्य लुटेरा राजेंद्र निवासी खेरवा घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश अपने स्तर पर कर रही है। एसपी विपुल श्रीवास्तव दरा उपरोक्त गठित टीम को इनके उत्साहवर्धन हेतु विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वही डकैती के आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चौहान, थाना प्रभारी आम्बुआ उनि विकास कपिश, उनि भपेंद्र खरतिया, सउनि माधुसिंह हाड़ा, प्रआर फारुख खान, आर निलेश, आर गजेंद्र, आर रमेशष आर मनीष नायक, आर मोतीसिंह व आर मनीष चरपोटा की भूमिका सराहनीय रही।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.